अपडेटेड 9 September 2025 at 21:56 IST
ट्रंप के प्रेशर पॉलिटिक्स की निकली हवा तो अब सलाहकार पीटर नवारो कर रहे दाल गलाने की कोशिश, PM मोदी की चाल से छटपटा कर फिर उगली आग
अमेरिका के व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने BRICS संगठन पर बयान देते हुए उसे वैम्पायर बता दिया है। पीटर नवारो ने कहा है कि ब्रिक्स देश वैम्पायर की तरह हैं, जो अमेरिका का खून चूसते हैं।
अमेरिका की दादागिरी इस वक्त दुनिया देख रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ उनके नेताओं को भी तानाशाही दिखाने में बहुत मजा आ रहा है। वहीं, ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो की जुबान भी दिन-प्रतिदिन काली होती जा रही है। ऐसा लग रहा है जैसे भारत ने उन्हें पर्सनल लेवल पर बहुत हर्ट किया है, जिसकी वजह से वो 'रूठी गर्लफ्रेंड' की तरह व्यवहार करते हुए जहर उगलने की कैपेसिटी बढ़ाते जा रहे हैं।
पिछले दिनों उनके उगले जहर को भारत ने 'नीलकंठ' बनकर पी लिया, तो वो तमतमा गए और उन्होंने जहर उगलने की अपनी सीमा को लांघने की कसम खा ली। अब एक बार फिर उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे BRICS संगठन को लेकर जहर उगलना शुरू कर दिया।
अब क्या बोले पीटर नवारो?
अमेरिका के व्हाइट हाउस ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने BRICS संगठन पर बयान देते हुए उसे वैम्पायर बता दिया है। पीटर नवारो ने कहा है कि ब्रिक्स देश वैम्पायर की तरह हैं, जो अमेरिका का खून चूसते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स में शामिल देश अमेरिका के मार्केट की वजह से ही जीवित हैं। अगर वो अमेरिकी बाजारों में अपने सामान ना बेचें तो उनका अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। उन्होंने ब्रिक्स समूह के देशों पर उंगली उठाते हुए ये तक कह दिया कि ये देश सदियों से एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर एक साथ कैसे रहते हैं।
रूस-चीन-भारत पर क्या बोले?
पीटर नवारो की सीमा यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने अपनी सीमा लांघते हुए भारत, चीन और रूस की दोस्ती पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ऊंचा टैरिफ लगाता है और अमेरिका-चीन के साथ मिलकर अमेरिका को नुकसान पहुंचाता है।
उन्होंने चेतावनी तक दे दी कि अगर भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों पर तालमेल नहीं रखेगा तो रूस और चीन के साथ उसकी दोस्ती उसे नुकसान पहुंचा देगी। आपको बता दें कि ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद और अपना जहर बाहर निकालते-निकालते पीटर नवारो ने भारत की चिंता भी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि चीन-रूस गठबंधन भारत के लिए ठीक नहीं है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 21:56 IST