अपडेटेड 17 April 2025 at 22:32 IST

Trump Tariff War: अमेरिका चीन को धमका रहा तो भारत को क्यों पुचकार रहा? असली कारण ये है, आंकड़े भी दे रहे गवाही

Trump Tariff War: टैरिफ को लेकर अमेरिका चीन को धमका रहा, तो वहीं भारत को पुचकार रहा है। Global Statistics के आंकड़े बता रहे हैं कि ऐसा क्यों है।

टैरिफ को लेकर अमेरिका चीन को धमका रहा तो वहीं भारत को पुचकार रहा। | Image: AP/Canva

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ की वजह से तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ अमेरिका चीन पर लगातार टैरिफ बढ़ाता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारत को पुचकार रहा है। बता दें, अमेरिका ने भारत पर जो 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, वो फिलहाल लागू नहीं होगा। वहीं चीन पर ट्रंप सरकार ने 245 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया, जिसके बाद ड्रैगन ने भी पलटवार किया और US को जवाब देते हुए 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया। चीन के इस कदम से भड़ककर ट्रंप सरकार ने अब ड्रैगन पर 245% टैरिफ लागू करने का ऐलान कर दिया। वहीं भारत पर ट्रंप ने जो 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, वो 90 दिनों तक लागू नहीं होगा। इसके साथ ही भारत के पास टैरिफ को लेकर नेगोशिएट करने का विकल्प भी है। इस मामले में भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल टैरिफ को लेकर अमेरिका से नेगोशिएट करने की कोशिश कर रहे हैं।

तो चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की ये है वजह?

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ट्रंप भारत को इतना पुचकार क्यों रहे हैं, जबकि चीन को लगातार दबाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल, हाल ही में Global Statistics ने IMF के हवाले से एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें GDP के आधार पर चीन का पहले स्थान पर दबदबा कायम है। वहीं दूसरे स्थान पर अमेरिका तो तीसरे स्थान पर भारत है। परचेजिंग पावर ज्यादा होने की वजह से अमेरिका चीन को दबाने और भारत को पुचकारने की कोशिश में लगा है।

ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लागू करने को लेकर क्या कहा?

इससे पहले जब मीडिया ने भारत पर टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया था तो उन्होंने खुद कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे, और हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वे (प्रधानमंत्री मोदी) बहुत होशियार व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा। और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।”

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से बढ़ा तनाव तो भारत की ओर देख रहा ड्रैगन...अब चीन के साथ जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट सेवा, विदेश मंत्रालय की हरी झंडी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 22:32 IST