अपडेटेड 27 August 2025 at 21:15 IST

Tariff War: भारत पर टैरिफ थोपने से अमेरिका में अंदर-अंदर सुलग रही चिंगारी, US एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा तो डोनाल्ड ट्रंप को दे दी देसी गाली

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से भारत के ऊपर मनमाना टैरिफ लगा रहे हैं, इससे अमेरिका के अंदर ही लोगों की चिंगारी सुलग रही है। वहीं US एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा तो डोनाल्ड ट्रंप को देसी गाली दे दी।

अमेरिकी एक्सपर्ट ने राष्ट्रपति ट्रंप को दी देसी गाली। | Image: AP/X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले को लेकर उनके खुद के लोग नाराज नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका की ही एक महिला एक्सपर्ट ने भारत की देसी गाली राष्ट्रपति ट्रंप को दे दी। सोशल मीडिया पर अब महिला के शो का वीडियो वायरल हो रहा है। कैरोल क्रिस्टीन नाम की अमेरिकी महिला एक्सपर्ट ने टीवी शो में एक नहीं बल्कि कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति को गाली दी।

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मोइद पीरजादा के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी राजनीतिक विशेषज्ञ कैरोल ने अमेरिका के राष्ट्रपति को हिंदी गाली दी। दरअसल, यह बातचीत अमेरिका, भारत और पाकिस्तान को लेकर हो रही थी। ब्रिटेन के पत्रकार के एक सवाल के जवाब में अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा, छह महीने तो गुजर चुके हैं, लेकिन अभी भी इस चू#&या को चार साल झेलना है।

अमेरिकी एक्सपर्ट के इस बयान पर ब्रिटेन के पत्रकार भी हंस पड़े और कहा कि हम इस शब्द को उर्दू में सुनते आए हैं, लेकिन आपने आज इंग्लिश डिस्कशन के दौरान इसका इस्तेमाल किया।

अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहां से सीखी देसी गाली?

वहीं जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आखिर आपने यह देसी गाली कहां से सीखा? इसपर अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने बहुत सारा वक्त दक्षिण एशिया में बिताया है। इस वजह से उनके बहुत सारे भारतीय और पाकिस्तानी दोस्त हैं। ऐसे ही लोगों से मिलते-जुलते यह शब्द जान लिया।

पीएम मोदी के चीन दौरे से अमेरिका की बढ़ी बेचैनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेचैनी बढ़ने वाली है। दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री मोदी SCO समिट में शामिल होने के लिए चीन जाने वाले हैं। ट्रंप के मनमाने टैरिफ के बीच भारत-चीन के नेताओं की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति की नींद उड़ाने वाली है। बता दें, गलवान को लेकर हुए विवाद के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff War: 'एक सप्ताह में अमेरिका अपनी औकात में आ जाएगा अगर भारतीय...', बाबा रामदेव ने बता दिया टैरिफ से निपटने का पूरा प्लान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 20:48 IST