अपडेटेड 30 January 2025 at 08:54 IST

237 दिनों में चलना, बैठना और सोना भूल चुकी हैं सुनीता विलियम्स, कहा- उम्मीद नहीं थी अंतरिक्ष में इतना समय लग जाएगा

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले लगभग सात महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। वो भूल गई हैं कि चलते कैसे हैं।

सुनीता विलियम्स | Image: X

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले लगभग सात महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। वो पिछले साल 5 जून को स्टारलाइनर कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं लेकिन एयरक्राफ्ट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वहीं फंस गईं। अब उन्हें जमीन पर वापस लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच, धरती पर लौटने से पहले विलियम्स ये याद करने की कोशिश कर रही हैं कि चलते और सोते कैसे हैं।

बता दें कि सुनीता विलियम्स ने 27 जनवरी को अमेरिका के नीधम हाईस्कूल में छात्रों से बातचीत की थी जहां उन्होंने खुलासा किया कि स्पेस स्टेशन में लगातार 237 दिन रहने पर कैसा लगता है। उन्होंने छात्रों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। 

सुनीता विलियम्स भूलीं- कैसे चलते हैं

सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन में बुच विल्मोर के साथ फंस गई हैं। उन्होंने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वो लंबे समय से वहां फंसी हुई हैं जिसकी वजह से उन्हें याद करना पड़ रहा है कि चलते कैसे हैं। उन्होंने कहा कि वो एक अरसे से चली नहीं हैं, और ना ही नीचे बैठी हैं। सुनीता लेटी तक नहीं हैं क्योंकि अंतरिक्ष में आपको ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ती। आप बस अपनी आंखें बंद कर लीजिए और तैरते रहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थीं कि वो इतना लंबा समय वहां रह जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता विलियम्स इस गुरुवार को स्पेसवॉक कर सकती हैं। पिछले 12 सालों में यह उनकी दूसरी स्पेसवाक होगी। उनके दो बार के मिशनों को मिलाकर सुनीता अंतरिक्ष में कुल 322 दिन रहीं है।

सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाने का प्लान

खबरे हैं कि सुनीता और बुच इस साल जमीन पर आ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SpaceX के CEO एलन मस्क को नासा एस्ट्रोनॉट को वापस लाने का काम सौंपा है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “मैंने एलन मस्क और SpaceX से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए कहा है जिन्हें जो बाइडेन प्रशासन की ओर से अंतरिक्ष में लगभग छोड़ दिया गया है। वे कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर राह ताक रहे हैं। एलन मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे”।

ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज! अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने का प्लान तैयार? ट्रंप ने मस्क को सौंपी कमान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 08:54 IST