अपडेटेड 30 January 2025 at 07:24 IST

गुड न्यूज! अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को वापस लाने का प्लान तैयार? ट्रंप ने मस्क को सौंपी कमान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SpaceX के CEO एलन मस्क को नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को वापस लाने का काम सौंपा है।

Donald Trump Urges Elon Musk to Help Bring 'Stranded' Astronauts Sunita Williams, Butch Wilmore Home
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से 'फंसे' अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर को घर लाने में मदद करने का आग्रह किया | Image: AP

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स फिलहाल अंतरिक्ष में ही हैं। पिछले साल 5 जून (2024) को स्टारलाइनर कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचीं लेकिन एयरक्राफ्ट में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वहीं फंस गईं। इस बीच खबरे हैं कि वो इस साल जमीन पर आ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने SpaceX के CEO एलन मस्क को नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को वापस लाने का काम सौंपा है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर के वापसी का काम एलन मस्क को दिया। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'मैंने एलन मस्क और SpaceX से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए कहा है जिन्हें जो बाइडेन प्रशासन की ओर से अंतरिक्ष में लगभग छोड़ दिया गया है। वे कई महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर राह ताक रहे हैं। एलन मस्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे।' 

ट्रंप की अपील पर एलन मस्क ने दिया ये जवाब

वहीं एलन मस्क ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जवाब में एक सैल्यूट वाली इमोजी शेयर की। साथ ही एक दूसरे पोस्ट में मस्क ने लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने SpaceX से कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर ले आएं। हम ऐसा ही करेंगे। यह बहुत भयनाक है कि बाइडन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक के लिए वहीं छोड़ दिया।'

अंतरिक्ष में कैसे फंसे सुनीता-बुच विल्मोर?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को कक्षा में पहुंचे थे। दोनों को एक सप्ताह अंतरिक्ष में रहकर वापस लौटना था। लेकिन स्टारलाइन अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने के कारण सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर दोनों अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्पेस में ही फंसे हुए हैं।

Advertisement

अंतरिक्ष यात्रियों के लौटने में लगेगा और समय

नासा ने सुनीता और बुच विल्मोर को इसी साल फरवरी में एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन के स्पेसक्राफ्ट से वापस लाने की जानकारी साझा की थी। हालांकि अब खबरें हैं कि उनके लौटने में और समय लग सकता है। पिछले महीने नासा की ओर से कहा गया था कि इस साल (2025) के अंत तक इंतजार करना होगा।

सुनीता-बुच विल्मोर को लाने में देरी क्यों?

नासा के अनुसार, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए SpaceX को एक नया कैप्सूल बनाना है। ऐसे में इसे बनाने में SpaceX को काफी वक्त लगेगा जिस वजह से मिशन में देरी होगी। हो सकता है कि यह काम मार्च महीने के अंत में पूरा हो। नए कैप्सूल के बनने के बाद ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाया जा सकेगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Sunita Williams: सुनीता को निकालने के लिए रेस्क्यू प्लान भेजो और 18 लाख पाओ! NASA ने कर दिया सरेंडर?
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 07:22 IST