अपडेटेड 19 March 2025 at 03:51 IST
8 दिन का मिशन, लग गए 9 महीने से ज्यादा समय; अब क्या क्या NASA सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ओवर टाइम सैलरी देगा?
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बोइंग स्पेस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए जून 2024 में महज 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा था।
Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में तय समय से काफी ज्यादा दिनों तक रहे तो क्या ऐसे में नासा उन्हें ज्यादा समय बिताए जाने के लिए ओवर टाइम देगा? ये ऐसा सवाल है जो हर किसी के मन में उठ रहा होगा। क्योंकि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर तो महज 8 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे लेकिन उन्हें वहां पर 9 महीने से भी ज्यादा समय तक रुकना पड़ा। ऐसे में वो काम तो अपने मिशन के लिए ही कर रहे थे न कि अपने किसी पर्सनल काम के लिए वो वहां रुके थे।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बोइंग स्पेस स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए जून 2024 में महज 8 दिनों के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा था, लेकिन दोनों को वहां फंसे हुए करीब 9 महीने से भी ज्यादा का समय लग गया। हालांकि अब इन दोनों की घर वापसी पक्की हो चुकी है। अब इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि महज 8 दिन के लिए अंतरिक्ष भेजे गए दोनों यात्रियों को नासा की ओर से क्या 8 दिन से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रुकने के लिए ओवर टाइम सैलरी मिलेगी?
NASA अंतरिक्ष यात्री सैलरीड फेड्रल एंफ्लॉई
NASA के सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक नासा सैलरी के हिसाब से इंटरनेशनल स्पेस पर भेजे गए एस्ट्रेनॉएट्स को अंतरिक्ष में किसी भी वजह से एक्स्ट्रा समय बिताने के लिए कोई ओवरटाइम नहीं देता है। NASA के अंतरिक्ष यात्री सैलरीड फेड्रल एंप्लॉई हैं और ये GS-15 सैलरी ग्रेड के अंतर्गत नोटिफाई हैं जिन्हें सालाना 1,25,133 डॉलर से लेकर 1,62,672 डॉलर तक की सैलरी देता है। अगर इन्हें इंडियन करेंसी में कनवर्ट कर दिया जाए तो इस ग्रेड के तहत आने वाले अंतरिक्ष यात्रियों का सालाना वेतन 1,0800000 लाख से लेकर एक करोड़ 41 लाख रुपये तक होता है।
NASA किसी भी तरह का ओवर टाइम नहीं देता, बस व्यक्तिगत खर्च देता है
अगर किसी तरह के अतिरिक्त मुआवजे की बात करें तो ये एकमात्र इमरजेंट एक्सपेंडीचर के लिए दिया जाता है, जो सिर्फ 4 डॉलर प्रतिदिन का होता है। यानि कि 347 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से होता है। इसके मुताबिक सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर को बिताए गए करीब नौ महीनों से अधिक समय यानि कि 300 दिनों के हिसाब से कैल्कुलेट करें तो ये लगभग एक लाख चार हजार एक सौ रुपये होते हैं। हालांकि NASA ने ये साफ कर दिया है कि ये कोई ओवरटाइम सैलरी नहीं है। बल्कि ये व्यक्तिगत खर्च के लिए दिए जाते हैं।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 02:05 IST