अपडेटेड 29 July 2025 at 11:51 IST
Russia-Ukraine War: ट्रंप ने पुतिन को दी 10-12 दिनों की मोहलत, जंग खत्म करने के लिए रूस को मिला अल्टीमेटम
Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ जंग खत्म करने के लिए 10 से 12 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ जारी जंग को खत्म करने के लिए अल्टीमेटम दे दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले से प्रस्तावित 50 दिनों की युद्धविराम की समयसीमा को कम करने की धमकी दी।
स्कॉटलैंड में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें जो 50 दिन दिए थे, उन्हें मैं कम कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे पहले से ही पता है कि आगे क्या होने वाला है।
पुतिन पर भड़के ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा, "मैं उनसे (पुतिन से) निराश हूं। सड़कों पर लाशें पड़ी हैं और मैं कहता हूं कि ऐसा करने का यह सही तरीका नहीं है।" उन्होंने रूस को युद्ध समाप्त करने के लिए 10 से 12 दिनों की नई समयसीमा की घोषणा की।
50 दिनों से घटाकर दिया 12 दिनों का अल्टीमेटम
उन्होंने रूस के लिए अपना हमला समाप्त करने के लिए पहले निर्धारित 50 दिनों की समय-सीमा को कम करने के अपने फैसले का खुलासा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुरुआत में जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने के 24 घंटे के भीतर साढ़े तीन साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने का वादा किया था, जिससे शांति स्थापित करने की उनकी क्षमता में उनका विश्वास प्रदर्शित होता है।
ट्रंप ने जाहिर की निराशा
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी बातों के बाद हमेशा ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, राष्ट्रपति अक्सर पुतिन के साथ अपने अच्छे संबंधों का हवाला देते हैं। ट्रंप ने अपनी निराशा और हताशा व्यक्त करते हुए कहा, "हमें लगा कि हमने कई बार यह मामला सुलझा लिया है, और फिर राष्ट्रपति पुतिन कीव जैसे किसी शहर में रॉकेट दागना शुरू कर देते हैं और किसी नर्सिंग होम या किसी और जगह पर बहुत से लोगों को मार देते हैं। और मैं कहता हूं कि ऐसा करने का यह तरीका नहीं है।"
सितंबर तक मिली मोहलत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी दी है कि अगर सितंबर की शुरुआत तक शांति समझौता नहीं हुआ, तो वे रूस और उसके निर्यातकों पर नए प्रतिबंध लगा देंगे। इस कदम को ट्रंप की संघर्ष को समाप्त करने की इच्छाशक्ति का एक उदाहरण माना जा रहा है, हालाँकि इन प्रतिबंधों की प्रभावशीलता अभी देखी जानी बाकी है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 11:51 IST