अपडेटेड 4 December 2025 at 12:08 IST
Donald Trump: 'यूक्रेन के साथ जंग का अंत चाहते हैं पुतिन', अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ट्रंप का बड़ा बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। US डेलीगेशन की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा है कि पुतिन यह जंग समाप्त करना चाहते हैं।
यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर US डेलीगेशन की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन युक्रेन के साथ जारी जंग को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात अच्छी रही है। बातचीत के दौरान यह इंप्रेशन मिला कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं।
बुधवार को US के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद ने मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ पांच घंटे लंबी बातचीत की। बातचीत फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन विवाद को खत्म करने पर केंद्रित थी। ट्रंप ने से कहा, पुतिन की कल जेरेड कुशनर और स्टीव व्हिटकॉफ के साथ बहुत अच्छी मीटिंग हुई। उस मीटिंग से क्या निकला, मैं आपको नहीं बता सकता, मगर इतना जरूर बताना चाहूंगा कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहेंगे, ऐसा उनका इंप्रेशन था।
US डेलीगेशन की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात
हालांकि, क्रेमलिन के सीनियर एडवाइजर यूरी उशाकोव ने बुधवार को कहा कि यह मीटिंग वाशिंगटन और मॉस्को के बीच विवाद शुरू होने के बाद से सबसे बड़ी बातचीत में से एक थी, लेकिन इलाके के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ। दोनों डेलीगेशन ने समझौते के संभावित रास्तों पर विचार किया, लेकिन मुख्य विवाद अभी भी अनसुलझे हैं।
यूक्रेन संकट को हल करने के करीब-उशाकोव
उशाकोव ने कहा, हम यूक्रेन संकट को हल करने के करीब हैं मगर अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी पक्ष ने कुछ नए प्रस्ताव रखे, जिन पर चर्चा हुई, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बैठक में रूस की तरफ से आरडीआईएफ (रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड) के प्रमुख किरील दिमित्रिएव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यूक्रेन शांति प्रस्ताव पर बातचीत
उशाकोव ने आगे कहा कि इन्वेस्टमेंट दूत किरिल दिमित्रीव समेत रूस के सीनियर अधिकारी बातचीत के लिए मौजूद थे, जिसमें जंग खत्म करने के कई ऑप्शन पर बात हुई। उन्होंने कहा, बातचीत कॉन्फिडेंशियल थी। हम बातचीत की मुख्य बातें न बताने पर सहमत हुए।" उनके मुताबिक, अभी तक कोई खास तरक्की नहीं हुई है, लेकिन डिप्लोमैटिक बातचीत जारी है। US डेलीगेशन से मिलने से पहले, पुतिन ने शांति प्रक्रिया में यूरोपियन इन्वॉल्वमेंट की आलोचना की और EU सरकारों पर ऐसे प्रपोजल देने का आरोप लगाया जिनका मकसद सिर्फ एक ही था, पूरी शांति प्रक्रिया को पूरी तरह से रोकना।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 09:53 IST