अपडेटेड 8 October 2025 at 18:08 IST

'परखच्चे उड़ा देंगे, लॉन्च साइट तबाह कर देंगे...', यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने की बात पर आगबबूला हुए पुतिन; बोले- US को भी कर देंगे छलनी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक सीनियर सांसद ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने का फैसला करता है तो रूस उन मिसाइलों को मार गिराएगा।

पुतिन-जेलेंस्की-ट्रंप | Image: AP

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक सीनियर सांसद ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने का फैसला करता है तो रूस उन मिसाइलों को मार गिराएगा और उनके लॉन्च साइट्स पर भी बमबारी करेगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि रूस वाशिंगटन के खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई का कोई ऐसा तरीका खोजेगा, जिससे उसे नुकसान पहुंचे।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह टॉमहॉक मिसाइलें देने पर सहमत होने से पहले यह जानना चाहेंगे कि यूक्रेन उनके साथ क्या करने की योजना बना रहा है, क्योंकि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को और बढ़ाना नहीं चाहते। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले पर "एक तरह से फैसला" कर लिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले पुतिन ने भी साफ शब्दों में कहा था कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दीं तो इसे रेड लाइन क्रॉस समझा जाएगा।

रूसी सांसद ने क्या कहा?

रूसी संसद की रक्षा समिति के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने सरकारी न्यूज एजेंसी को बताया, "हमारी प्रतिक्रिया कठोर, अस्पष्ट और नपी-तुली होगी। हम उन लोगों को नुकसान पहुंचाने के तरीके खोज लेंगे जो हमें परेशान करते हैं।"

पूर्व उप रक्षा मंत्री कार्तपोलोव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टॉमहॉक्स से युद्ध में कोई बदलाव आएगा, भले ही उन्हें यूक्रेन को आपूर्ति कर दी जाए, क्योंकि उन्हें केवल थोड़ी संख्या यानी सैकड़ों की बजाय दसियों की संख्या में ही दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "हम इस मिसाइल को अच्छी तरह से जानते हैं। वो कैसे उड़ते हैं और उन्हें कैसे मारकर गिराना है। हमने उनके साथ सीरिया में काम किया है। कुछ भी नया नहीं है। दिक्कत बस ये है वो कौन सप्लाई कर रहा है और उसका इस्तेमाल कौन करने वाला है।"

'लॉन्चर को नष्ट कर देंगे'

कार्तपोलोव के हवाले से यह भी कहा गया कि मास्को को अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि यूक्रेन टॉमहॉक्स के लिए लॉन्च साइट तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कीव को ऐसी मिसाइलें मिल गईं, तो वह इसे छिपा नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ, तो रूस ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके किसी भी लॉन्चर को नष्ट कर देगा।

ये भी पढ़ेंः मेरा सपना है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे: PM मोदी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 18:08 IST