अपडेटेड 15 August 2025 at 21:18 IST
'अगर मैं राष्ट्रपति न होता तो वो पूरा यूक्रेन ले लेते', अलास्का मीटिंग से पहले ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी - अगर पुतिन ने बात नहीं मानी तो...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का मीटिंग से पहले कहा कि अगर वो राष्ट्रपति नहीं होते तो पुतिन पूरा यूक्रेन ले लेते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का मीटिंग से पहले बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने एयरफोर्स वन पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए टेरिटोरियल स्वैप्स के बारे में बताया, और कहा कि अगर वो राष्ट्रपति नहीं होते तो पुतिन पूरा यूक्रेन ले लेते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
वहीं, दूसरी ओर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रूस अपना पॉजिशन साफ तरीके से पेश करेगा, क्योंकि उनके पास मजबूत तर्क और साफ रणनीति है।
'मैं उनके लिए नेगोशिएट करने नहीं आया'
व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक ऑडियो क्लिप में डोनाल्ड ट्रंप को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो यूक्रेन के लिए नेगोशिएट करने नहीं जा रहे। अलास्का जाते वक्त उन्होंने कहा कि मैं ये अपने हेल्थ के लिए नहीं कर रहा। मुझे इसकी जरूरत नहीं है। मैं चाहता हूं कि हम अपने देश पर फोकस करें, लेकिन मैं ये हजारों जिंदगियां बचाने के लिए कर रहा हूं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पुतिन स्मार्ट हैं, लंबे समय से काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ न कुछ तो जरूर होगा।
वहीं, ट्रंप ने पुतिन को मीटिंग से पहले ही धमकी भी दे दी। उन्होंने कहा कि अगर पुतिन युद्ध खत्म करने के समाधान में रुचि नहीं दिखाते तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम झेलने होंगे। यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म होने तक अमेरिका, रूस के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा।
जेलेंस्की ने भी जारी किया बयान
अलास्का मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर जारी एक बयान में ट्रंप की बातों को दोहराया और इसे हाई स्टेक्स बताया। उन्होंने लिखा- 'यूक्रेनवासी चार साल से चल रहे व्यापक युद्ध में अपने देश की रक्षा कर रहे हैं। यूक्रेन में रूसी सेना को खदेड़कर – कीव के पास, सूमी, खार्किव और डोनेट्स्क क्षेत्रों में, साथ ही काला सागर में – यूक्रेनवासी वास्तव में सभी यूरोपीय लोगों को मास्को के पागलपन से मुक्त होकर, स्वतंत्र रूप से जीने का अवसर सुनिश्चित कर रहे हैं।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 21:13 IST