अपडेटेड 7 October 2025 at 07:26 IST
Donald Trump: बाज नहीं आ रहे ट्रंप! फिर लिया भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट, कहा- टैरिफ की वजह से हम शांतिदूत हैं...
US President Donald Trump Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर पुराना राग अलापा हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फिर से खुद को श्रेय दिया। इतना ही नहीं वे ये भी कहते नजर आए कि टैरिफ की वजह से हम शांतिदूत हैं।
Donald Trump on Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कई देशों में युद्ध रुकवाने का क्रेडिट खुद को दे रहे हैं। वो लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा भी कर रहे हैं, जबकि भारत इन दावों को सिरे से नकार चुका है। अब ट्रंप ने फिर ऐसा ही बयान दिया। इस बार अपनी टैरिफ नीति को सही ठहराते हुए यह कहते नजर आए कि अगर उनके पास ये अधिकार नहीं होता, तो कई युद्ध युद्ध छिड़ जाते।
‘मैंने 7 युद्ध समाप्त किए…’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ पर अपना रुख बदलने के सवाल पर पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, "हम फिर से एक समृद्ध देश हैं, हम एक शक्तिशाली देश हैं क्योंकि आप जानते हैं, मैंने सात युद्ध समाप्त किए हैं। उनमें कम से कम आधे का कारण मेरी व्यापार क्षमता और टैरिफ थे।"
फिर अलापा वही पुराना राग
भारत-पाकिस्तान का जिक्र करते हुए ट्रंप ने आगे कहा, "अगर मेरे पास टैरिफ लगाने की शक्ति नहीं होती, तो कम से कम चार युद्ध छिड़े होते। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे इसके लिए तैयार थे। सात विमान मार गिराए गए... मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था। हमने न केवल सैकड़ों अरब डॉलर कमाए, बल्कि टैरिफ की वजह से हम एक शांतिदूत भी हैं।"
बार-बार खुद को दे रहे श्रेय
वो लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का क्रेडिट खुद को देते जा रहे हैं। पाकिस्तान तो अमेरिका की चापलूसी में लगा है। यही वजह है कि वो उनका पूरा साथ भी दे रहा है और ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की मांग तक कर रहा है।
हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मुनीर ने हमारे साथ मौजूद सभी लोगों से कहा कि ट्रंप ने युद्ध रोक कर लाखों लोगों की जान बचाई। मुनीर ने कहा कि अगर यह युद्ध होता तो इसका परिणाम बहुत भयंकर होता।
दूसरी ओर भारत ने बार-बार ये साफ किया है कि सीजफायर में किसी तीसरे देश का कोई रोल नहीं था। खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर कह चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था। यह द्विपक्षीय मामला था। बावजूद इसके ट्रंप बार-बार सीजफायर का श्रेय खुद को दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'ठीक हो दोस्त?' हाल पूछते ही अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन के सिर में दाग दी गोली, झगड़ा सुलझाना पड़ा भारी
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 07:26 IST