अपडेटेड 30 July 2025 at 19:41 IST
BIG BREAKING: राष्ट्रपति ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, भारत पर अमेरिका लगाएगा 25% टैरिफ, कहा- इंडिया इज आवर फ्रेंड, बट...
US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ये 1 अगस्त से लागू होगा।
US Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ के जरिए अपने इस फैसले का ऐलान किया। साथ ही इस दौरान वे एक बार फिर भारत को अपना 'दोस्त' बताते भी नजर आए।
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम कई देशों पर फूट चुका है। उन्होंने भारत पर भी टैरिफ लगाने की बात कही थी। हालांकि इस बीच भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत भी चल रही थी, लेकिन कुछ वजहों से डील अब तक नहीं हो पाई।
‘भारत हमारा दोस्त है, लेकिन…’
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, "याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। किसी भी देश की तुलना में उनके यहां सबसे कठिन और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।"
जुर्माना भी देना होगा- ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, "इसके अलावा उन्होंने अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं, और चीन के साथ वे रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है। वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके। सब कुछ सही नहीं है। "
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA (मेक अमेरिकी ग्रेट अगेन)।"
ट्रंप इससे पहले कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कनाडा पर 35 प्रतिशत, अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत, श्रीलंका- ईराक और लीबिया पर 30 प्रतिशत, फिलीपींस पर 19 प्रतिशत का ऐलान किया। सभी देशों पर टैरिफ 1 अगस्त से लागू होना है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को पहल टैरिफ का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 26 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी। हालांकि, फिर इसे 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक टाल दिया। बाद में डेडलाइन 1 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दी गई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 18:20 IST