अपडेटेड 23 September 2025 at 17:30 IST

न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस राष्ट्रपति की रोकी कार, Macron ने बाहर निकल कर ट्रंप को मिलाया फोन- कहा सड़क खाली करवाओ, फिर...

Emmanuel Macron अपना काफिला रुकने के बाद कार से बाहर आते हैं और पुलिसकर्मी से इसका कारण पूछते हैं। पुलिसकर्मी बताता है कि ट्रैफिक को डोनाल्ड ट्रंप के लिए रोका गया है। इसके बाद मैक्रों सीधा डोनाल्ड ट्रंप को ही फोन लगा देते हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस राष्ट्रपति की रोकी कार | Image: Video Grab

New York police stopped Macron : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बेहद रोचक घटना सामने आई, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के काफिले को स्थानीय पुलिस ने रोक दिया। यह रोक उस समय लगाई गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले को रास्ता देने के लिए सड़क को बंद किया गया था। यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता न्यूयॉर्क में मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, मैक्रों न्यूयॉर्क में किसी आधिकारिक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, जब उनका काफिला अचानक रुक गया। न्यूयॉर्क पुलिस ने सड़क को ट्रंप के लिए बंद कर रखा था, जिसके चलते मैक्रों का काफिला आगे नहीं बढ़ सका। स्थिति को हल्का करने के लिए, मैक्रों ने अपनी कार से उतरकर व्यक्तिगत रूप से डोनाल्ड ट्रंप को फोन किया। मजाक में, उन्होंने ट्रंप से सड़क खाली करने के लिए कहा।

इमैनुएल मैक्रों को रोकने का एक वीडियो भी सामने आया है। काफिला रुकने के बाद मैक्रों अपनी कार से बाहर आते हैं और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से इसका कारण पूछते हैं। पुलिसकर्मी बताता है कि ट्रैफिक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए रोका गया है। इसके बाद मैक्रों अपने मोबाइल से सीधा डोनाल्ड ट्रंप को ही फोन लगा देते हैं और मजाक में उनसे रास्ता खाली करने को कहते हैं। 

वायरल वीडियो में मैक्रों को ट्रंप से फोन पर बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। वो हंसते हुए ट्रंप से कहते हैं, "अंदाजा लगाइए, मैं सड़क पर इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि आपके लिए सब कुछ बंद है।" डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजर जाने के बाद सड़क पैदल यात्रियों के लिए खोली गई थी। इमैनुएल मैक्रों भी लोगों से मिलते हुए और फोटो खिंचाते हुए पैदल ही चल दिए।

ये भी पढ़ें: पूनम पांडे से मंदोदरी का रोल छीना, बढ़ते विवाद के बीच रामलीला महासंघ ने आपात बैठक कर लिया बड़ा फैसला

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 17:01 IST