अपडेटेड 20 June 2025 at 08:51 IST
अंतरिक्ष में जाने के लिए शुभांशु शुक्ला को अभी करना होगा और इंतजार, NASA ने Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टाली
ISS पर जाने के लिए शुभांशु शुक्ला को अभी और इंतजार करना होगा, दरअसल NASA ने Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टाली दी है, जानते हैं किस वजह से लिया है फैसला...
भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) जाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।NASA ने Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टाल दी है। पहले 22 जून, रविवार को यह ऐतिहासिक मिशन लॉन्च होना था, मगर फिलहाल इसे टाल दिया गया है। NASA ने बताया है कि नई तारीख ऐलान वो जल्द करने वाला है। आईएसएस की ओर से X पर इसकी जानकारी दी गई है। इस मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में शामिल है।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक्सिओम-4 (Ax-4) मिशन का प्रक्षेपण, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं, एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। इस बार तकनीकी खामियों और अन्य कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया है। मिशन की नई लॉन्चिंग डेट क्या होगी, इस पर फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग फिर टली
ISS ने X पोस्ट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, NASA, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स एक्सिओम मिशन 4 के लिए प्रक्षेपण अवसरों की समीक्षा जारी रखे हुए हैं। नासा रविवार, 22 जून को प्रक्षेपण से पीछे हट रहा है और आने वाले दिनों में प्रक्षेपण की नई तारीख तय करेगा।
19 जून को लॉन्च नहीं हो पाया था Axiom-4 मिशन
बता दें कि इससे पहले 19 जून को भी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग टाल दी गई थी। SpaceX ने लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) लीक होने के चलते Axiom-4 मिशन पर ब्रेक लगा दिया था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया था। इससे पहले फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी खामी मिलने के बाद इसे स्थगित किया गया था। अब एक फिर इस मिशन की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ गई है।
NASA जल्द करेगा नई तारीख का ऐलान
NASA ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के Zvezda सर्विस मॉड्यूल के पिछले हिस्से में हाल ही में हुए मरम्मत के काम के बाद, स्टेशन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जा रही है। चूंकि ISS के सभी सिस्टम एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हुई हैं, इसलिए NASA यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अतिरिक्त अंतरिक्ष यात्रियों को स्टेशन पर भेजने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुरक्षित और तैयार हों।
शुभांशु शुक्ला रचेंगे इतिहास
बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित मिशन को तीन दिनों में दूसरी बार टाला गया। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। वह ISS पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। अब देश और दुनिया की निगाहें उस नई तारीख पर टिकी हैं, जब शुभांशु शुक्ला और उनके सहयोगी अंतरिक्ष में नया इतिहास रचने के लिए रवाना होंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 08:51 IST