अपडेटेड 4 September 2024 at 12:52 IST

अमेरिका से केरल लौटे व्यक्ति की घर के रास्ते पर सड़क दुर्घटना में मौत

अमेरिका से केरल लौटे एक व्यक्ति की कन्नूर जिले के थालास्सेरी में घर जाते समय बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी।

Accident | Image: PTI (Representational Image)

US News: अमेरिका से केरल लौटे एक व्यक्ति की कन्नूर जिले के थालास्सेरी में घर जाते समय बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी।

चोम्बाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे वडकारा में मुक्काली के पास उस समय हुई जब शिजिल (40) कारीपुर हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद टैक्सी से अपने घर जा रहा था।

इस दुर्घटना में थालास्सेरी निवासी टैक्सी चालक जुबी (38) की भी मौत हो गई। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दुर्घटना के सीसीटीवी दृश्यों के अनुसार, टैक्सी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक निर्देश के बावजूद अभी तक थाने नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ ब्रुनेई से सिंगापुर के लिए रवाना हुए PM मोदी, जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की 2 रैलियां


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 September 2024 at 12:52 IST