अपडेटेड 11 March 2025 at 08:46 IST
X पर बार-बार हो रहे साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ? Elon Musk का बड़ा बयान, आउटरेज से यूजर्स को हो रही परेशानी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के बार-बार डाउन होने पर Elon Musk ने दावा किया है कि यह साइबर अटैक है और इसके पीछे युक्रेन का हाथ हो सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के बार-बार डाउन होने से यूजर्स को परेशानी हो रही है। सोमवार को X (पहले ट्विटर) कई बार डाउन हो गया। वहीं, ये परेशानी मंगलवार को भी देखने को मिली। पोस्ट एक्सेस करने से लेकर Embed करने तक में दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हो रही है। अब इस समस्या को लेकर खुद Elon Musk ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि X पर लगातार साइबर हमले हो रहे हैं।
एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' के लिए सोमवार का दिन बेहद भारी साबित हुआ। महज 6 घंटे के भीतर X 3 बार दुनियाभर में डाउन हुआ। जिस वजह से यूजर्स लॉग-इन करने और पोस्ट नहीं कर पाए।वहीं, मंगलवार की सुबह भी X में समस्या आ रही थी। इसका असर वेब और ऐप यूजर्स पर दिखाई दे रहा है। अब Elon Musk ने दावा किया है कि X पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है।
X पर बड़े स्तर पर साइबर हमला-मस्क
मंगलवार को मस्क ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बड़े स्तर पर साइबर हमले हो रहे हैं। मस्क ने पोस्ट पर साइबर हमले की पुष्टि की है। मस्क के अनुसार हर दिन साइबर हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था। इसके पीछे या तो कोई बड़ा ग्रुप है या एक देश शामिल है। मस्क ने शक की सुई यूक्रेन पर घुमाई है।
मस्क ने यूक्रेन पर जताया शक
Elon Musk ने ये दावा किया है कि उनके माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' पर बार-बार साइबर हमले हो रहे हैं। जिसके पीछे उन्होंने यूक्रेन को कठघरे में खड़ा किया है। मस्क ने कहा है कि हमें नहीं पता कि असल में क्या हुआ, मगर यूक्रेन रीजन से जनरेट हुए IP Adress वाले साइबर अटैकर्स ने एक्स सिस्टम को डाउन कर दिया और यह एक बड़े लेवल का साइबर हमला था।
6 घंटे में तीन बार X डाउन
सोमवार को X की सेवाएं 6 घंटे में तीन बार बाधित हुई। दोपहर में आधा घंटा और फिर शाम को करीब 1 घंटा X की सेवाएं बाधित रही। दोपहर 3:30 बजे के आसपास आधे घंटे के लिए डाउन हुआ फिर शाम को 7 बजे से करीब एक घंटा और रात करीब 8:30 बजे से X फिर डाउन हो गया।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, करीब 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और 6 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं। X डाउन होने पर यूजर्स ‘फीड’ को रीफ्रेश नहीं कर पाए और पोस्ट भी नहीं डाल पाए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 08:46 IST