अपडेटेड 1 August 2025 at 08:55 IST

क्या BRICS देशों को निशाना बना रहे ट्रंप? भारत, ब्राजील और चीन पर फोड़ा टैरिफ बम, ट्रेड के बहाने दबाव बना रहे ट्रंप

क्या अमेरिका टैरिफ के बहाने ब्रिक्स देशों पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं? भारत, ब्राजील और चीन पर टैरिफ बम फोड़ा है।

अमेरिका टैरिफ | Image: AP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और ब्राजील समेत BRICS देशों पर टैरिफ धमाका करना शुरू कर दिया है। ब्राजील पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया। चीन के साथ अमेरिका की टैरिफ को लेकर पहले से ही अनबन चल रही थी। दोनों देशों में टैरिफ को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई और 245 फीसदी टैरिफ लगाने तक की बात आ गई। हालांकि, अमेरिका ने फिलहाल चीन पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है।

इस बीच भारत के ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो अमेरिका ने महज 19 फीसदी टैरिफ लगाया है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ पर बात फाइनल करने को लेकर अब भी हफ्ते भर का समय बताया है।

ट्रंप के निशाने पर ब्रिक्स देश?

बता दें, ब्रिक्स में 10 देश शामिल हैं- ब्राज़ील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूस, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात। ऐसे में चीन, ब्राजील और भारत के ऊपर अमेरिका ने ज्यादा टैरिफ लगाया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका ब्रिक्स देशों को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका से चीन हर साल 575 बिलियन डॉलर निर्यात करता है। वहीं अमेरिका केवल 150-170 बिलियन डॉलर ही आयात करता है।

भारत-ब्राजील के साथ अमेरिका का ट्रेड

भारत अमेरिका को सालाना $75-80 बिलियन के आसपास निर्यात करता है, जबकि $40-50 बिलियन तक आयात करता है। ब्राजील अमेरिका को सालाना $35-40 बिलियन निर्यात करता है और बदले में अमेरिका $30 बिलियन के आसपास उत्पाद आयात करता है।

अमेरिका ने ब्रिक्स देशों को दी धमकी

बता दें, इससे पहले अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास और अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों पर भारी टैरिफ लगाएंगे जो रूस से तेल आयात कर रहे हैं, खासकर भारत, चीन और ब्राजील। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ग्राहम ने कहा था, "ट्रंप उन देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो रूसी तेल खरीदते हैं - चीन, भारत और ब्राजील।"

ईरान से तेल खरीदने वाले 6 भारतीय कंपनियों पर बैन

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने वाले 6 भारतीय कंपनियों पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया के करीब 20 कंपनियों के खिलाफ ये कदम उठाया है।

इसे भी पढ़ें: Iran-रूस के साथ ऑयल ट्रेड रोकने के लिए ट्रंप ने टैरिफ को बनाया हथियार? भारत के समर्थन में आया ईरान; US को जमकर लताड़ा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 08:55 IST