अपडेटेड 13 February 2025 at 07:07 IST
'मौसम ठंडा, लेकिन दिलों में जोश हाई', अमेरिका में भारतीय समुदाय ने PM मोदी का यूं किया जोरदार स्वागत; VIDEO
भारतीय समुदाय की सदस्य ने कहा कि मैं पीएम मोदी की डाई हार्ट फैन हूं। मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करती हूं जो वह हमारे देश के लिए और भारत के लिए कर रहे हैं।
PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान फ्रांस से अमेरिका पहुंच गए हैं। वह दो दिवसीय 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होनी हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।
पीएम मोदी इससे पहले 9-12 फरवरी तक फ्रांस के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने AI एक्शन समिट समेत कई कार्यक्रम में भाग लिया। फ्रांस से वह अमेरिका के लिए निकले और बुधवार (12 फरवरी) अमेरिकी समयानुसार शाम 6 बजे उनका विमान वहां लैंड हुआ।
भारतीय समुदाय में दिखा जोरदार उत्साह
अमेरिका पहुंचने पर वहां भारतीयों ने PM मोदी का वहां जोरदार स्वागत हुआ। अमेरिका का मौसम काफी ठंडा है। वहां हाल ही में बर्फबारी हुई और अभी भी बारिश का मौसम है। इसके बाद भी वहां बड़ी संख्या में लोग PM मोदी के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए।
PM मोदी के आगमन को लेकर अमेरिका में मौजूद भारतीय समुदाय में भारी उत्साह देखने को मिला। भारतीय समुदाय की एक सदस्य मीतू ने कहा, " हम यहां प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं, मैं पीएम मोदी जी की बहुत बड़ी फैन हूं। वह अच्छे नेता हैं।"
‘मैं PM मोदी की डाई हार्ट फैन…’
अन्य सदस्य अलका व्यास ने कहा, "मैं पीएम मोदी की डाई हार्ट फैन हूं। मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करती हूं जो वह हमारे देश के लिए और भारत के लिए कर रहे हैं...हम उन्हें यहां समर्थन करने के लिए यहां हुए हैं।"
PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
PM मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।"
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की।
डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे PM मोदी
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह PM मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा है। साल 2014 के बाद से ये पीएम मोदी का 10वां अमेरिकी दौरा होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक में अवैध प्रवासी भारतीयों सहित सुरक्षा, व्यापार, वीजा नीति सहित कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 07:07 IST