अपडेटेड 29 January 2025 at 10:11 IST

भारत ने कनाडाई आयोग के ‘आक्षेपों’ को किया खारिज

India on Canadian commission: भारत ने कनाडाई आयोग के ‘आक्षेपों’ को खारिज कर दिया है।

भारतीय झंडा | Image: Pixabay

India on Canadian commission: भारत ने मंगलवार रात कनाडा के एक आयोग की रिपोर्ट में उसके खिलाफ लगाए गए ‘‘आक्षेपों’’ को दृढ़ता से खारिज कर दिया। आयोग ने इन आरोपों की जांच की थी कि कुछ विदेशी सरकारें कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर रही हैं।

विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत पर रिपोर्ट के ‘आक्षेपों’ को खारिज करता है। उसने कहा कि बल्कि कनाडा भारत के आंतरिक मामलों में ‘लगातार हस्तक्षेप’ कर रहा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने कथित हस्तक्षेप संबंधी गतिविधियों के बारे में एक रिपोर्ट देखी है। बल्कि कनाडा लगातार भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।’’

कनाडा की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आयोग ने चीन, रूस और अन्य के खिलाफ चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की।

ये भी पढ़ें: भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे अखाड़े: महंत रवींद्र पुरी

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 10:11 IST