अपडेटेड 18 June 2025 at 22:11 IST
Donald Trump: 'मैंने भारत-पाकिस्तान जैस न्यूक्लियर देशों के बीच युद्ध रुकवाया', ट्रंप ने फिर क्या दावा, कहा- I love Pakistan
Donald Trump on Pakistan : PM मोदी से करीब 35 मिनट बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैंने युद्ध रुकवाया।
Donald Trump on Pakistan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया था। इस बार वो यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें पाकिस्तान से प्यार है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी शानदार इंसान हैं। ये बयान उन्होंने वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही घंटे पहले उन्होंने PM मोदी से लंबी बातचीत की थी। ट्रंप ने कहा कि दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश एक-दूसरे से भिड़ने वाले थे, लेकिन मैंने बीच में आकर युद्ध रुकवाया दिया। उन्होंने ये भी कहा कि इस टकराव को रोकने के लिए PM मोदी और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दोनों बेहद प्रभावशाली रहे। ट्रंप ने साथ ही कहा कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहा है।
ट्रंप-पीएम मोदी में 35 मिनट बात
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब 35 मिनट लंबी बातचीत हुई थी। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई थी। पीएम मोदी ने दो टूक कहा था कि "भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है, न करता है और न ही करेगा।" भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी देते हुए साफ किया था कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिका से किसी भी स्तर पर व्यापार समझौते या मध्यस्थता का कोई चर्चा नहीं हुई।
'किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही ऐसे किसी दावे को खारीज कर चुके हैं कि भारत ने ना तो कभी किसी की मध्यस्थता को स्वीकार किया है और ना ही करेगा। पीएम मोदी ने साफ किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने का फैसला दोनों देशों की सेनाओं का था किसी तीसरे देश का नहीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 21:46 IST