अपडेटेड 5 August 2025 at 19:45 IST
Trump Tariff: ट्रंप की बेचैनी और बढ़ी, 25% ट्रैरिफ लगाने के बाद बोले- 24 घंटे में बहुत ज्यादा बढ़ाऊंगा टैक्स
डोनाल्ड ट्रंप ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि 24 घंटे में भारत पर टैरिफ लगाऊंगा और इसे बहुत ज्यादा बढ़ाऊंगा।
Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर भारी भरकम टैक्स लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने एक अमेरिकी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि 24 घंटे में भारत पर टैरिफ लगाऊंगा और इसे बहुत ज्यादा बढ़ाऊंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए भारत को धमकी दी थी। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि वो भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करने वाले हैं।
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अच्छा ट्रेडिंग पार्टनर नहीं है। वो दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है। हमने उनपर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया था, लेकिन अब इसे और ज्यादा बढ़ाऊंगा। ट्रंप ने ये भी कहा है कि हम भारत के साथ थोड़ा व्यापार करते हैं, लेकिन वो हमसे बहुत ज्यादा कमाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी दी थी धमकी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था, "भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों की जान ले रही है। इस वजह से मैं भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करूंगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"
रूस ने दिया ये जवाब
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बात करते हुए ट्रंप की बयानबाजी को धमकी बताया है। पेसकोव ने कहा, ‘हम कई ऐसे बयान सुनते हैं जो सच कहें तो धमकियां हैं। ऐसी धमकियां देशों को रूस के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने के लिए मजबूर करने की कोशिश हैं। हम ऐसे बयानों को वैध नहीं मानते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि संप्रभु देशों को ये अधिकार है कि वो अपने ट्रेड पार्टनर्स, व्यापार और आर्थिक सहयोग के लिए अपने पार्टनर्स खुद चुनें।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 19:45 IST