अपडेटेड 11 April 2025 at 13:11 IST
पत्नी और 3 बच्चों संग भरी उड़ान, न्यूयॉर्क के हडसन नदी के ऊपर हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, सीमेंस के CEO का पूरा परिवार खत्म
न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार को एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हवा में टूटकर हडसन नदी में गिर गया। इस हादसे में सीमेंस के CEO का पूरा परिवार खत्म हो गया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस (Siemens) के CEO अगस्टिन एस्कोबार और उनका पूरा परिवार था। सभी स्पेन से न्यूयॉर्क ट्रिप पर आए थे। हेलिकॉप्टर हवा में टूटकर नदी में गिर गया था। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई।
न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार को एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हवा में टूटकर हडसन नदी में गिर गया। इस हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन ली। उड़ान से पहले की तस्वीरों में पूरा परिवार मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा था, मगर कुछ ही देर में सभी मौत के मुंह में समा गए। हादसे में दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस (Siemens) के CEO अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से कैंप्रुबी मोंटल, उनके तीनों बच्चों और पायलट की मौत हो गई।
हेलिकॉप्टर हादसे में सीमेंस के CEO का पूरा खत्म
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में हेलीकॉप्टर हवा में पहले टूटते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया। हेलीकॉप्टर को आसमान से हडसन नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में हेलीकॉप्टर पानी में पूरी तरह से समाता हुआ नजर आ रहा है। घटना के तुरंत बाद अगस्टिन एस्कोबार, उनके तीन बच्चों और पत्नी को हेलीकॉप्टर और नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा।
हडसन नदी में समाया हेलिकॉप्टर
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि दोपहर 3:17 बजे पियर ए पार्क में न्यू जर्सी तट के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिला। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले पुलिस ने चार लोगों को पानी से बाहर निकाला और FDNY ने दो लोगों को बाहर निकाला। हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मरने वाले सभी एक परिवार थे और स्पेन से न्यूयॉर्क घुमने आए थे।
पिछले महीने भारत दौरे पर आए थे अगस्टिन एस्कोबार
बता दें कि इस हादसे से ठीक एक महीने पहले मार्च 2025 में अगस्टिन एस्कोबार भारत आए थे। उन्होंने अपने दौरे को यादगार बताया था और अब वो दुनिया को अलविदा कह दिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में अचानक अनियंत्रित हो गया। पहले उसका टेल रोटर और फिर ब्लेड अलग हो गया। इसके बाद तेजी से नदी में गिर गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 13:05 IST