अपडेटेड 24 December 2024 at 14:42 IST
बेटों को बनाने लगा हवस का शिकार, फिर वीडियो बनाकर दोस्तों को किया शेयर; Gay कपल को 100 साल जेल की सजा
Gay Couple Rape Adopted Sons: अमेरिका के जॉर्जिया से एक बड़ा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें एक गे कपल को यौन शोषण का दोषी पाया गया है।
Gay Couple Rape Adopted Sons: अमेरिका के जॉर्जिया से एक बड़ा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें एक गे कपल को यौन शोषण का दोषी पाया गया है। विलियम डेल जुलॉक और जाचरी जुलॉक पर अपने ही बेटों के साथ ये हैवानियत करने का आरोप लगा है जिसके बाद उन्हें 100 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
द न्यूयॉर्क पोस्ट ने वाल्टन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के हवाले से बताया कि 34 साल के विलियम और 36 साल के जाचरी ने सालों पहले दो भाईयों को गोद लिया था जो अब 12 और 10 साल के हो गए हैं। गे कपल अटलांटा उपनगर में इन दोनों बच्चों की परवरिश कर रहा था।
अपने बेटों का रेप करने वाले गे कपल को जेल की सजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले वाल्टन काउंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गूगल अकाउंट पर 2022 में बच्चों के दुष्कर्म से जुड़ा कंटेंट अपलोड किया गया है। जब पुलिस जांच में जुटी तो उसने हंटर लॉलेस नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने बताया कि उसे जाचरी जुलॉक नामक युवक ने आपत्तिजनक कंटेंट भेजा था। उसके बाद जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए।
खबरों की माने तो, जाचरी जुलॉक और विलियम डेल के किसी एक दोस्त ने पुलिस को बताया था कि जाचरी ने एक बार स्नैपचैट पर बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वाली एक फोटो शेयर की थी जिसके साथ उसने लिखा था कि ‘मैं आज रात अपने बेटे के साथ कुछ गलत करने जा रहा हूं’। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने लोकल पीडोफाइल सेक्स रिंग में अपने दोनों बेटों के साथ किए दुष्कर्म के मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है।
“अपने डार्क डिजायर का बनाया निशाना”
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रैंडी मैकगिनले ने कहा कि विलियम और जाचरी ने अपने डार्क डिजायर को सबसे ऊपर रखते हुए दोनों बच्चों के लिए घर को काफी डरावनी और भयानक जगह बना दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां जाचरी बैंकिंग सेक्टर में काम करता है, वहीं विलियम एक सरकारी कर्मचारी है। दोनों अपनी जिंदगी में सेटल और अच्छा-खासा कमाते हैं। उसके बावजूद, इस समलैंगिक कपल ने दोनों भाइयों को नियमित आधार पर उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। और तो और, पीडोफिलिक पॉर्न बनाने के लिए इस घिनौने काम का वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया करते थे।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 14:42 IST