अपडेटेड 24 December 2024 at 13:31 IST

'पुलिस में है मेरा बंदा, बुलाऊं क्या...', Delhi Metro में फिर भिड़ी महिलाएं, लड़ाई का VIDEO VIRAL

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़कियों के बीच बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान एक महिला दूसरी को धमकी देते भी दिखी।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro Viral Video
Delhi Metro Viral Video | Image: X

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से बवाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला इस बार भी सीट से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसको लेकर दो लड़कियों के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद एक महिला दूसरी को धमकी तक दे देती है।

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा आम हो चला है। हर रोज ही मेट्रो से इस तरह की वीडियोज वायरल होती रहती है, जिसमें लोग एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है।

महिला ने दी पुलिस की धमकी

वायरल वीडियो वुमेन्स कोच का लग रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक महिला दूसरी को धमकी देते हुए कहती है कि दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा। सब-इंस्पेक्टर है। उसे बुलाऊं क्या? इसके जवाब में सीट पर बैठी महिला ने कहा कि बुला लें, धमकी किसको दे रही है। इसके बाद फिर वह महिला कहती है कि मैं धमकी नहीं दे रही। सही में दिल्ली पुलिस में है बंदा। सीट पर बैठी महिला ने जवाब दिया कि हां, तो बुला न। कब से बंदा-बंदा कर रही है!

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि इन दोनों महिलाओं के बीच बहस सीट को लेकर हो रही थी। एक्स पर  वीडियो को @gharkekalesh ने शेयर करते हुए लिखा, “सीट के मुद्दे पर दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच क्लेश। जो लड़की खड़ी थी उसने कहा कि दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा, एसआई है बुलाऊं क्या?”

Advertisement

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "दीदी ने वाह क्या धमकी दी है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "दीदी को कौन समझाए मेट्रो में SI नहीं सीआरपीएफ की चलती है।" एक और यूजर ने कहा, "चाचा विधायक हैं पुराना हो गया, अब यह मार्केट में नया आया है।"

यह भी पढ़ें: UP: रिलेशन में दो लड़कियां, 7 लाख में चेंज करवाया जेंडर, फिर शादी; कन्नौज की सन्न कर देने वाली कहानी

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 December 2024 at 13:31 IST