अपडेटेड 27 July 2025 at 07:31 IST
अमेरिका में विमान के लैंडिंग गियर में लगी आग, विमान में सवार थे 173 यात्री, Video आया सामने
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 में सवार यात्रियों को उस समय एक भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा, जब डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बोइंग विमान अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 के बाएं मुख्य पहिए में आग लग गई। विमान में सवार 173 यात्रियों और चालक दल को तुरंत इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस घटना में एक यात्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में किसी मौत की खबर नहीं है।
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 में शनिवार दोपहर डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्य लैंडिंग गियर में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में विमान में सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है और विमान के आसपास धुंआ छाया हुआ है।
रनवे पर था विमान
डेनवर अग्निशमन विभाग के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स 8 के मुख्य पहियों के पास आग तब लगी, जब विमान रनवे 34L पर था। विमान में 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य मौजूद थे। घटना दोपहर में उस समय हुई, जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA3023 डेनवर से मियामी जाने के लिए तैयार थी। विमान रनवे पर टैक्सिींग (हवाई जहाज का रनवे पर चलना) कर रहा था।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, आग की वजह अधिक गरम हुए ब्रेक या लैंडिंग गियर से संबंधित समस्या हो सकती है। विमान से धुआं उठता देख यात्रियों में घबराहट फैल गई और वे आपातकालीन स्लाइड का उपयोग कर तुरंत बाहर निकले।
अमेरिकन एयरलाइंस का बयान
डेनवर हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। हवाई अड्डे के संचालन पर इस घटना का कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा। अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा-
“हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित यात्रियों के वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है।”
यह घटना हाल के महीनों में अमेरिकन एयरलाइंस से जुड़ी दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मार्च 2025 में कोलोराडो स्प्रिंग्स (Colorado Springs) से डलास जा रहे एक अन्य अमेरिकन एयरलाइंस बोइंग 737-800 के इंजन में डेनवर हवाई अड्डे पर आग लग गई थी, जिसमें 12 यात्री घायल हुए थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 07:16 IST