अपडेटेड 3 January 2026 at 13:59 IST

अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला, हवाई हमले के बाद सैनिकों का ऑपरेशन शुरू, मादुरो ने छोड़ा राष्ट्रपति भवन

अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर हमला कर दिया है। हमले के बाद पूरे पूरे वेनेजुएला में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई।

अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया हमला | Image: X

अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है। जानकारी मिल रही है कि अमेरिका सेना ने काराकास में एयर स्ट्राइक किया है। कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। हमले के बाद पूरे पूरे वेनेजुएला में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई।

अमेरिकी सेना के एयर स्ट्राइक के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति भवन छोड़ा दिया है। मादुरो को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वेनेजुएला में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। वेनेजुएला के सभी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई है। 

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हमला

हमले के बाद वेनेजुएला में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। राजधानी काराकास में ब्लैक आउट कर दिया गया है। एयरफोर्स और मिलिट्री बेस पर बम गिराए गए हैं। वेनेजुएला के डिफेंस हेडक्वार्टर पर भी बमबारी हुई है। राजधानी काराकास के अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है। 

अमेरिका ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

वेनेजुएला की धरती पर अमेरिकी सेना के उतरने की भी खबर है। हवाई हमले के बाद अब जमीनी स्तर पर भी ऑपरेशन शुरू करने की बाद सामने आ रही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस हमले को लेकर अमेरिका की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है। ना ही अब तक अमेरिका ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर हमला

मगर शुक्रवार देर रात स्थानीय समयानुसार करीब दो बजे हुई वेनेजुएला की राजधानी काराकास में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं और कई विमान कम ऊंचाई पर उड़ते देखे गए। धमाके के बाद शहर की बिजली चली गई। कधमाका काराकास में मुख्य मिलिट्री बेस फोर्टुना और उसके आसपास हुआ। धमाके के बाद आसमान में तेज रोशनी देखी गई। फिर नारंगी रंग के आग का एक गोला चमक रहा था।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो बातचीत के लिए थे तैयार

बता दें कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शुक्रवार को ही कहा था कि वो अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार है। हफ्तों से बढ़ते अमेरिकी मिलिट्री दबाव के बाद भी वह ड्रग तस्करी, तेल और दूसरे मुद्दों पर अमेरिका के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने यह भी कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला में सरकार बदलना चाहता है और अगस्त में कैरेबियन सागर में बड़े पैमाने पर मिलिट्री तैनाती के साथ शुरू हुए महीनों लंबे दबाव अभियान के जरिए उसके विशाल तेल भंडार तक पहुंच हासिल करना चाहता है।
 

यह भी पढ़ें: US Attacks Venezuela: वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद इमरजेंसी घोषित

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 13:29 IST