अपडेटेड 5 February 2025 at 23:51 IST

नारायण मूर्ति और SN सुब्रमण्यन से भी आगे निकले Elon Musk, कर दी 120 घंटे काम करने की वकालत

X के मालिक एलन मस्क ने नारायण मूर्ति और SN सुब्रमण्यन को भी पीछे छोड़ दिया। 70 और 90 नहीं बल्कि 120 घंटे काम करने की वकालत कर दी।

एलन मस्क ने 90 घंटे काम करने की वकालत की। | Image: X

उद्योगजगत के दिग्गज इन दिनों काम के घंटों पर बयान देकर लगातार चर्चा में आ रहे हैं। पहले नारायण मूर्ति, फिर एसएन सुब्रमण्यन और अब इस बयानबाजी के दौर में टेस्ला सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, एलन मस्क तो नारायण मूर्ति और SN सुब्रमण्यन से भी आगे निकले।

एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने हालिया पोस्ट में कहा है, "हमारा सरकारी दक्षता विभाग सप्ताह में 120 घंटे काम कर रहा है। वहीं हमारा नौकरशाह वर्ग सप्ताह में 40 घंटे ही काम कर रहा है। यही वजह है कि वे तेजी से पीछे जा रहे हैं।"

हर दिन 17 घंटे काम करने की सलाह दे रहे मस्क

मस्क ने 120 घंटे काम करने की सलाह दी। अगर आप इसका आंकलन करें तो ये रोजोना के 17 घंटे हुए। इसका मतलब है कि मस्क हर रोज 17 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं। बता दें, ये पहली दफा नहीं है, जब करोड़ों की कंपनी चलाने वाले किसी मालिक ने वर्किंग ऑवर को लेकर इस तरह का बयान दिया है। इससे पहले इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति ने भी कुछ इस तरह की बयानबाजी की थी। वहीं एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन की टिप्पणी पर भी सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया।

90-120 घंटे काम करने की सलाह देने वाले मालिकों की सैलरी

हालांकि, क्या आप जानते हैं, कि जिन कंपनियों के मालिकों ने इस तरह की बयानबाजी की है, उनकी सैलरी कर्मचारियों की सैलरी की तुलना में कई गुना ज्यादा है। एलन मस्क की गिनती दुनिया के टॉप 5 अमीरों में होती है। वहीं एल एंड टी के चेयरमैन की बात करें तो उनकी सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों में है। अगर इनके कंपनी के कर्मचारियों से इनकी सैलरी की तुलना करें, तो ये 534 गुना ज्यादा है।

सुब्रमण्यन के किस बयान पर मचा घमासान?

L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हाल ही में रेडिट पर प्रसारित एक वीडियो में सुझाव दिया कि कर्मचारियों को उत्पादकता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करना चाहिए। सुब्रमण्यन की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई।

वायरल वीडियो में सुब्रमण्यन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पाता। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा पाऊं, तो मैं खुश हो जाऊंगा क्योंकि मैं भी रविवार को काम करता हूं।" उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी के साथ वर्क लाइफ बैलेंस के विचार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? कार्यालय जाओ और काम करना शुरू करो!"

इसे भी पढ़ें: 'ना किसी के सामने सिर झुकाया है, ना झुकाएंगे, तेजस्वी...', नालंदा से लालू ने एक के बाद एक करके किए कई ऐलान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 23:51 IST