अपडेटेड 12 January 2026 at 09:56 IST

'रेड लाइन पार हो गई, अब अमेरिका...', आर-पार के मूड में ट्रंप ने अली खामनोई को दी चेतावनी, ईरान में खतरनाक मोड पर पहुंची बगावत

ईरान की मौजूदा सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने खामनोई को चेतावनी देते हुए कहा है कि रेड लाइन पार हो रही है और अमेरिका सेना इसे बहुत गंभीरता से देख रही है।

ट्रंप ने अली खामनोई को दी चेतावनी | Image: AP/Republic

ईरान अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है। बगावत की आग खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। देश की सड़कें लहूलुहान हो गई है। कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों में कथित तौर पर 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें कई सुरक्षाकर्मी भी हैं। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ-साफ कह दी दिया है कि रेड लाइन पार हो गई और मुझे कड़े एक्शन लेने के लिए मजबूर होना होगा।

ईरान की मौजूदा सरकार के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया है। मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ईरान ने भी अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अगर ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सैन्य हस्तक्षेप किया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

ईरान ने रेड लाइन पार कर दी-डोनाल्ड ट्रंप 

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने साफ-साफ कह दिया है कि ईरान इस्लामिक रिपब्लिक उनके एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा तय की गई "रेड लाइन" को पार कर रहा है। ज्यादातर प्रदर्शनकारियों की हत्या की खबरों के बाद वॉशिंगटन को बहुत कड़े कदम पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एयर फोर्स वन में रिपोर्टरों से बात करते हुए, जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान ने प्रदर्शनकारियों के साथ बर्ताव को लेकर खींची गई रेड लाइन को पार कर लिया है, तो जवाव में ट्रंप ने कहा, "ऐसा लगता है कि वे ऐसा करना शुरू कर रहे हैं।"

कठोर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं- ट्रंप 

राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग हिंसा के जरिए शासन कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिकी प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रख रही है। मिलिट्री इसे देख रही है। कुछ लोग, जिन्हें मारा नहीं जाना चाहिए था, उन्हें मार दिया गया है। अब हम कुछ बहुत कठोर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। 

खामनोई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

ईरान में ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स (HRA) की प्रेस विंग के अनुसार, सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 544 लोग मारे गए। इसके अलावा 10,681 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और जेलों में ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि ईरान में जनवरी 2026 की शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर एंटी-गवर्नमेंट प्रदर्शन चल रहे हैं। ये विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से महंगाई, आर्थिक संकट और गिरते मुद्रा मूल्य (रियाल) के कारण शुरू हुए थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई शहरों में आगजनी की है। ईरान की अली खामनोई सरकार के खिलाफ सभी 31 प्रांतों के 186 शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 
 

यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में ईरान सरकार विरोधी प्रदर्शन में घुसा ट्रक, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 09:41 IST