अपडेटेड 16 May 2025 at 14:59 IST
सफेद ड्रेस, लंबे-लंबे बाल और भूतिया स्टाइल में झूमती महिलाएं... UAE में ट्रंप के खास स्वागत का VIDEO हुआ वायरल, क्यों शुरू हुआ विवाद?
राष्ट्रपति ट्रंप का UAE में मुस्लिम महिला डांसरों ने जिस अलग अंदाज में स्वागत किया वो काफी वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं।
Donald Trump UAE Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर हैं। अबू धाबी के जायद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका जोरदार स्वागत किया। मगर यूएई के राष्ट्रपति भवन, कसर अल वतन में पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप का वहां की महिलाओं ने जिस अलग अंदाज में स्वागत किया वो चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप के अनोखे स्वागत का वीडिया भी सामने आया है, जिसे लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप का UAE में मुस्लिम महिला डांसरों ने जिस अलग अंदाज में स्वागत किया वो काफी वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। ट्रंप का मुस्लिम महिला डांसरों ने अपने बाल खोलकर उसे झटकते हुए स्वागत किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ढोल और यूएई के पारंपरिक गीतों की ताल के बीच ट्रंप आगे बढ़ रहे हैं और दोनों तरफ सफेद लिवाज में महिलाएं नजर आ रही हैं। महिलाएं अपने बालों को लहराते हुए ट्रंप का स्वागत करती दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि अब से पहले UAE में किसी मेहमान का इस अंदाज में स्वागत नहीं किया गया था।
UAE में महिलाओं ने ट्रंप का ऐसे किया स्वागत
इस वीडियो की चर्चा हर तरफ हो रही है और इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। जिस मुस्लिम देश में महिलाओं को हिजाब हटाने की अनुमति नहीं हैं उन्हें अपने किसी गेस्ट के स्वागत में इस तरह बिना हिजाब के बालों को खोलकर झटकना हैरानी भरा लग रहा है। वीडियो पर अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है-क मेहमान कितना ताकतवर है, उसका स्वागत भी उसी तरीके से किया जाता है। फिर सभी पैमाने बदल जाते हैं।
VIDEO हुआ वायरल तो शुरू हुआ विवाद
मुस्लिम महिला डांसर सभी रूढ़िवादी सोच को तोड़कर ट्रंप का स्वागत अपनी खुली जुल्हों को लहराकर की तो कई सवाल उठने लगे। वहीं, वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप का स्वागत अल-अय्याला (Al-Ayyala) की प्रस्तुति के साथ किया गया था। यह प्रस्तुति ओमान और यूएई की एक सांस्कृतिक कला है, जिसमें महिलाएं अपने बालों को एक तरफ से दूसरी तरफ उछालती हैं। ट्रंप के स्वागत में महिलाएं ड्रम की बीट पर अल-अय्याला की प्रस्तुति दी थी।
मिडिल ईस्ट देशों के दौरे पर ट्रंप
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप 13 से 16 मई के दौरान मिडिल ईस्ट देशों के दौरे पर हैं। इस कड़ी में गुरुवार को वो संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। ये उनके दौरे का आखिरी पड़ाव है। इससे पहले वह सऊदी अरब (Saudi Arabia) और कतर (Qatar) भी गए थे। इन सभी देशों में उनका स्वागत भव्य समारोहों के साथ किया गया। मगर UAE में महिलाओ ने ट्रंप का जिस अंदाज में स्वागत किया वो चर्चा का विषय बन गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:59 IST