अपडेटेड 5 January 2026 at 07:43 IST
Donald Trump ने वेनेजुएला की नई नेता डेल्सी रोड्रिग्ज को दी खुली धमकी, कहा- 'शर्तें नहीं मानीं तो, Maduro से बुरा हाल कर देंगे'
ट्रंप ने कहा कि अगर रोड्रिगेज उनकी बात नहीं मानती, तो उन्हें माधुरो से भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को गिरफ्तार करने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने देश की नई अंतरिम नेता डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodriguez) को सीधी चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर रोड्रिगेज उनकी बात नहीं मानती, तो उन्हें माधुरो से भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बयान अमेरिकी सेना के काराकास पर हमला कर निकोलस माधुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाने के बाद आया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने डेल्सी रोड्रिगेज को लेकर अमेरिकी मैगजीन The Atlantic को दिए फोन इंटरव्यू कहा, "अगर वह सही काम नहीं करती हैं, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी।" उन्होंने वेनेजुएला को पूरी तरह असफल देश करार देते हुए कहा कि पुनर्निर्माण और शासन परिवर्तन बेहतर विकल्प है। ट्रंप ने यह भी कहा कि स्थिति इराक से अलग है, जहां उन्होंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया।
माधुरो की नीतियों को जारी रखेंगे- रोड्रिगेज
हालांकि, रोड्रिगेज शुरू से ही अमेरिकी हस्तक्षेप को पूरी तरह खारिज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम कभी फिर से किसी की कॉलोनी नहीं बनेंगे। उन्होंने देश के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने और माधुरो की नीतियों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
ट्रंप के बयान पर विरोधाभास
हालांकि, ट्रंप के इस बयान में बड़ा विरोधाभास भी देखने को मिला। एक दिन पहले ही उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से कहा था कि उनकी बात रोड्रिगेज से हुई है और वो अमेरिका की शर्तों पर काम करने को तैयार हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका अस्थायी रूप से वेनेजुएला को चलाएगा और रोड्रिगेज ने सहयोग करने की इच्छा जताई है।
लेकिन डेल्सी रोड्रिगेज ने ट्रंप के इस दावे को गलत बताते हुए मादुरो को तुरंत वापस वेनेजुएला भेजने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मादुरो को जबरन हटाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 07:11 IST