अपडेटेड 4 January 2026 at 23:47 IST
तड़के 4:21 बजे का समय, लैंडलाइन पर तीन रिंग और 50 सेकेंड में 4 सवाल...जब वेनेजुएला पर हमले के बाद रिपोर्टर ने मिलाया ट्रंप को कॉल
अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को अंजाम देकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शनिवार 3 जनवरी को तड़के 4.21 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते ही 10 मिनट बाद व्हाइट हाउस रिपोर्टर टायलर पेजर ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन कर दिया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

US Strikes in Venezuela: अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को अंजाम देकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया है। यह ऑपरेशन 3 जनवरी, 2026 की सुबह हुआ। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही इसकी जानकारी 3 जनवरी तड़के 4.21 बजे सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही करीब 10 मिनट बाद ही व्हाइट हाउस रिपोर्टर टायलर पेजर ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन करके वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को लेकर सवाल पूछने लगे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टायलर पेजर ने जैसे ही कॉल किया है, तो तीन रिंग के बाद ट्रंप ने फोन उठा लिया है और दोनों के बीच वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को लेकर बातचीत हुई। पेजर एक दोस्त का हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि एक दोस्त ने बताया कि कराकास पर बमबारी की गई है, इसकी वजह से शनिवार तड़के करीब 1 बजे उनकी नींद खुल गई थी। क्या यह बात सही है।
धमाके के बाद करीब 10 मिनट बाद ही ट्रंप को फोन किया
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टायलर पेजर ने कहा 'जब वेनेजुएला में पहली बार धमाके की खबर आई, अभी अंदेशा हो गया था कि इसमें अमेरिका का हाथ है। धमाके के करीब 10 मिनट बाद ही पेजर ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन किया। उन्होंने कहा राष्ट्रपति ट्रंप के फोन उठाने की आदतें काफी ज्यादा चर्चित हैं। उन्हें हैलो बोलते ही मैंने सवाल पूछना शुरू कर दिया। मैंने उन्हें बताया कि मैं यहां से बोल रहा हूँ और वेनेजुएला के बारे में आपसे पूछना है।' हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी 3 जनवरी तड़के 4.21 बजे सोशल मीडिया पर शेयर की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने के लिए कह दिया
टायलर पेजर ने कहा डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेरी छोटी बातचीत हुई, लेकिन उन्होंने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया और उन्होंने फोन काट दिया। हालांकि, फोन रखने से पहले उन्होंने यह कहा कि कुछ घंटों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। पेजर ने कहा 'मैं 50 सेकंड में सिर्फ चार सवाल ही पूछ पाया और उन्होंने फोन रख दिया।'
निकोलस मादुरो पर ड्रग्स समेत कई मामलों चलेंगे
अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को अंजाम देकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। निकोलस मादुरो को अमेरिका ने न्यूयॉर्क की जेल में रखा गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मादुरो के खिलाफ ड्रग्स समेत कई मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वेनेजुएला को वाशिंगटन ही चलाएगा। हालांकि, फिलहाल डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। अमेरिका इस कदम से कई देश नाखुश भी है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 23:43 IST