अपडेटेड 7 April 2025 at 23:32 IST

'अमेरिका पर लगा टैरिफ नहीं हटाया तो...', ड्रैगन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चीन से आयात होने वाले सामानों पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। इसके बाद, उन्होंने चीन पर 34 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है।

'अमेरिका पर लगा टैरिफ नहीं हटाया तो...', ड्रैगन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी | Image: AP

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की शुरुआत हो गई है, जब अमेरिका ने दुनिया भर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का निर्णय लिया। इस कड़ी में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चीन से आयात होने वाले सामानों पर 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। इसके बाद, उन्होंने चीन पर 34 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिससे चीनी सामानों पर कुल टैरिफ 54 प्रतिशत तक पहुंच गया। चीन ने इसका जवाब देते हुए अमेरिका पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया।

ट्रंप ने अपनी नीति और सख्त कर दी और धमकी दी कि यदि चीन ने उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए शुल्क को वापस नहीं लिया, तो वह चीनी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे, जिससे चीनी सामानों पर कुल टैरिफ 70 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

 

चीन पर अमेरिका दादागिरी

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को एक दिन का समय दिया और कहा कि अगर मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 तक चीन ने अपने जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यदि चीन ने जवाबी शुल्क वापस नहीं लिया, तो अमेरिका चीन के साथ सभी बातचीत को समाप्त कर देगा। चीन ने 4 अप्रैल 2025 को घोषणा की कि वह 10 अप्रैल 2025 से अमेरिका से आयात होने वाले सभी सामानों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। 

 

ट्रंप की हरकत से वैश्विक आर्थिक विकास की सप्लाई चेन को खतरा

चीन ने अमेरिकी टैरिफ को दादागिरी बताते हुए कहा कि यह न केवल अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास और सप्लाई चेन को भी खतरे में डाल देगा। इससे पहले, ट्रंप ने चीन के 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह एक घबराहट भरा कदम है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "चीन ने गलत कदम उठाया है। वे घबरा गए हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।"

यह भी पढ़ेंः भारत आएगा 26/11 का गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 23:32 IST