अपडेटेड 9 August 2025 at 18:45 IST

टैरिफ वॉर का अंजाम भुगतेंगे डोनाल्ड ट्रंप! अब कौन खरीदेगा F-35 फाइटर जेट? स्पेन ने ठुकराया; भारत के पास क्या विकल्प?

Donald Trump tariffs: स्पेन ने F-35 फाइटर जेट खरीदने से साफ इनकार कर दिया है। स्विट्जरलैंड में भी F-35 के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इसके अलावा, भारत भी इस फाइटर जेट को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहा।

F-35 Fighter Jet | Image: AP

Donald Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ वॉर में उलझे हुए हैं। उधर, उनके फाइटर जेट्स की डील पर आफत आने लगी है। अमेरिकी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि F-35 बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन पर मुसीबत के बादल छाने लगे हैं।

आपको बता दें कि स्पेन ने F-35 फाइटर जेट खरीदने से साफ इनकार कर दिया है। स्विट्जरलैंड में भी F-35 के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इसके अलावा, भारत भी इस फाइटर जेट को खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहा।

स्पेन क्या खरीद रहा?

अमेरिकी रिपोर्ट की मानें तो स्पेन ने यूरोपियन जेट्स यूरोफाइटर टाइफून और फ्यूचर कॉम्बैट एयर सिस्टम (FCAS) को खरीदने का फैसला किया है। स्पेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उनका फोकस यूरोपियन कंपनियों जैसे एयरबस, BAE सिस्टम्स और लियोनार्डो पर है। आपको बता दें कि स्पेन का ये रुख तब सामने आया, जब डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम पेड्रो सैंचेज पर नाटो खर्च को 5 प्रतिशत तक बढ़ाने को लेकर दबाव डालना शुरू किया। इतनी ही नहीं, ट्रंप ने उन्हें भी टैरिफ की धमकी दी, जिसके कारण स्पेन अमेरिका से दूर होने लगा।

स्विट्जरलैंड में क्या चल रहा?

ट्रंप ने स्विट्जरलैंड पर भी टैरिफ बम छोड़ा था। उन्होंने 39 प्रतिशत के टैरिफ से स्विट्जरलैंड के कई सेक्टर्स को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे वहां के नेता आगबबूला हो गए। सांसद बाल्थासर ग्लाटली ने तो ये तक कह दिया कि जो देश हम पर पत्थर फेंकेगा, उसे हम तोहफा तो नहीं दे सकते हैं। इसके बाद उन्होंने F-35 फाइटर जेट की डील को रद्द करने का दबाव बनाना शुरू किया।

भारत की स्थिति क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत के पीछे पड़े हुए हैं। रूसी तेल खरीद को लेकर ट्रंप ने दबाव बनाना शुरू दिया है, जिसके कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में भारत ने तेजस और दूसरे विकल्पों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इससे एक बात तो साफ है कि अगर भारत अमेरिका से दूरी बनाता है तो रूस के करीब पहुंच सकता है और रूसी Su-57 फाइटर जेट की खरीद को मंजूरी मिल सकती है।

इन सब के बीच कनाडा ने 88 F-35 जेट खरीदने की अपनी योजना को बरकरार रखा है। कनाडा का कहना है कि F-35 जेट सबसे आधुनिक जेट है और यूरोपियन जेट से सस्ता है, जिसके कारण उसके पैसे बचेंगे। 

ये भी पढ़ेंः 'मैं पिकॉक राखी लाई हूं मोदी अंकल के लिए', छात्राओं ने PM को बांधी राखी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 August 2025 at 17:49 IST