अपडेटेड 13 October 2025 at 20:09 IST
'परमाणु हथियार है तो 200% टैरिफ...', अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्ध भी रुकवाएंगे ट्रंप, बोले- भारत-पाक युद्ध तो 24 घंटे में सुलझा दिया
डोनाल्ड ट्रंप के 'रट्टू तोता' वाले बयानों की गिनती रखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि यह 50वीं बार था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान युद्ध, जो संभवतः परमाणु युद्ध भी हो सकता था, को 24 घंटे में रुकवा दिया।
डोनाल्ड ट्रंप के 'रट्टू तोता' वाले बयानों की गिनती रखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि यह 50वीं बार था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान युद्ध, जो संभवतः परमाणु युद्ध भी हो सकता था, को 24 घंटे में रुकवा दिया।
वह गाजा में युद्धविराम के लिए अपने हस्तक्षेप के तहत इजरायल जा रहे थे, जब उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बयान दिया।
उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे सीमा तनाव के बारे में भी बात की और संकेत दिया कि वह इस मुद्दे को सुलझा लेंगे, क्योंकि वह "युद्धों को सुलझाने" में माहिर हैं।
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कहा, "ट्रंप ने शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया है। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच। मैंने कहा, अगर आप लोग युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं, तो मैं आप दोनों पर भारी टैरिफ लगाऊंगा, जैसे 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत। मैंने कहा था कि मैं टैरिफ लगा रहा हूं। मैंने 24 घंटे में ही मामला निपटा दिया। अगर टैरिफ न होते, तो आप उस युद्ध को कभी नहीं सुलझा पाते।"
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मई 2025 में युद्धविराम की घोषणा के बाद से ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने सैन्य वृद्धि को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और वो अक्सर इसका श्रेय अपनी व्यापार और टैरिफ नीति को देते हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में हस्तक्षेप करने या पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध विराम के अमेरिका के दावे को बार-बार खारिज किया है। भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम में डोनाल्ड ट्रंप का कोई रोल नहीं था।
'मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं'
ट्रंप ने आगे दावा किया कि गाजा युद्धविराम आठवां संघर्ष होगा जिसे उन्होंने समाप्त किया है और उन्होंने आगे काबुल और इस्लामाबाद के बीच तनाव पर अपना ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया। एयर फोर्स वन में सवार होकर उन्होंने कहा, "यह मेरा आठवां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है, और मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है। मैंने कहा, मेरे लौटने तक इंतजार करना होगा। मैं एक और युद्ध रोकने जा रहा हूं, क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 20:09 IST