अपडेटेड 25 June 2025 at 07:54 IST
1980 के कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग ‘Bomb Iran’ की धुन और बम गिराते B-2 बॉम्बर...ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर के बाद ट्रंप ने शेयर किया VIDEO
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात Truth Social पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें B-2 स्टील्थ फाइटर जेट्स को बम गिराते हुए दिखाया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात Truth Social पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें B-2 स्टील्थ फाइटर जेट्स को बम गिराते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ 1980 का विवादित गीत “Bomb Iran” भी जोड़ा गया है, जिसे विंस वैंस एंड द वैलियंट्स ने गाया था। यह गाना 1961 के हिट सॉन्ग “Barbara Ann” का पैरोडी संस्करण है, जिसमें कुछ आक्रोश को दिखाने वाली लाइनें शामिल हैं। इस गाने में राजनीतिक और धार्मिक संवेदनाएं जुड़ी हैं। वीडियो में जो लाइनें हैं वो— “Went to a mosque, gonna throw some rocks, tell the Ayatollah, ‘Gonna put you in a box!’ Bomb Iran” है।
वीडियो में B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को ईरान पर हमला करते हुए दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन विमानों ने ईरान के फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट और नतांज एनरिचमेंट कॉम्प्लेक्स जैसे अहम परमाणु ठिकानों पर 14 GBU-57 बंकर बस्टर बम गिराए। अमेरिका ने ईरान के इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र को भी निशाना बनाया था। ट्रंप का यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है जब ईरान, अमेरिका और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु ठिकानों पर सैन्य हमले के बाद यह स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।
ईरान और इजरायल को लेकर ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप ने हमले के बाद व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ईरान और इजरायल दोनों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, “हमारे पास दो ऐसे देश हैं जो इतने लंबे समय से और इतनी बुरी तरह लड़ रहे हैं कि अब उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं।” हालांकि ट्रंप ने इन हमलों को “सफल” बताया, लेकिन शुरुआती खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, इन हमलों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को केवल कुछ महीनों के लिए ही रोका जा सका है। मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष के बीच ट्रंप का यह पोस्ट और बयान फिर से उनके कड़े रुख को दर्शाता है, साथ ही यह भी दिखाता है कि वे इस क्षेत्रीय तनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की मंशा रखते हैं।
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- ईरान का कुछ नहीं बिगाड़ पाए ट्रंप के बम
ईरान पर अमेरिका की तरफ से किए गए हमलों का खास असर नहीं पड़ा है। हाल ही में सामने आई एक अमेरिकी रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस आकलन को खारिज कर दिया है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि यूएस के हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से खत्म हो गया है। फिलहाल, ईरान और इजरायल के बीच भी सीजफायर लागू है।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह नहीं हुए हैं। इसमें कहा गया है कि संभावनाएं हैं कि कार्यक्रम कुछ महीने पिछड़ सकता है। सीएनएन ने पहले इस डिफेंस इंटेलीजेंस आकलन रिपोर्ट की जानकारी दी थी। अमेरिका ने फोर्दो, नतांज और इशफाहां पर हमले किए थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 07:54 IST