अपडेटेड 6 March 2025 at 08:14 IST

'...नहीं तो मारे जाओगे', डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के लड़ाकों को दे दिया 'मौत का फरमान', बंधकों को तुरंत रिहा करने को कहा

ट्रंप ने चेतावनी ऐसे समय पर दी, जब इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के दूसरे चरण पर बात नहीं बन पाई। बातचीत में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है।

Donald Trump | Image: AP

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने इसे आखिरी वॉर्निंग बताया है। ट्रंप ने हमास को चेताते हुए कहा है कि वह बंधकों को तुरंत रिहा करें। नहीं तो उसकी तबाही तय है। उन्होंने कहा है कि हमास ऐसा नहीं करता है तो उसे खामियाजा भुगतना होगा।

ट्रंप ने चेतावनी ऐसे समय पर दी, जब इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के दूसरे चरण पर बात नहीं बन पाई। बातचीत में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है।

सब खत्म हो जाएगा, ये आखिरी चेतावनी- ट्रंप

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताते हुए यह मैसेज दिया। उन्होंने लिखा, "शालोम हमास का मतलब है नमस्ते और अलविदा- आप चुन सकते हैं। सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें। नहीं तो आपके लिए सब खत्म हो जाएगा। केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं और आप बीमार और विकृत हैं।"

उन्होंने कहा कि मैं इजरायल को वह सबकुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। आप मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। मैं आपके द्वारा रखे गए पूर्व बंधकों से मिला हूं, जिनकी ज़िंदगी आपने बर्बाद कर दी है। यह आपकी आखिरी चेतावनी है। हमास नेतृत्व के लिए, अब गाजा छोड़ने का समय है, जब तक आपके पास मौका है।

'बाद में बहुत कुछ भुगतना होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा के लोगों के लिए एक सुंदर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को बंदी बनाकर रखेंगे तो नहीं। अगर आप ऐसा करेंगे, तो आप मर जाएंगे! समझदारी भरा फैसला लें। बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा।"

अमेरिका ने हमास से शुरू की गुप्त बातचीत?

बता दें कि इस बीच खबर ये भी आ रही है कि अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका ने पहली बार गाजा से सीधी और गुप्त बातचीत शुरू की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमास के साथ सीधी बातचीत चल रही है। इजरायल को इसकी जानकारी दी गई थी। उनके मुताबिक जब अमेरिकी जिंदगियां दांव पर हैं, तब राष्ट्रपति ट्रंप का ऐसा मानना है कि यह कदम अमेरिका के लोगों के हित में है। हालांकि ये जानकारी नहीं दी गई कि बातचीत केवल बंधकों की रिहाई के लिए ही हो रही हैं या फिर युद्धविराम को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

जान लें कि गाजा में युद्धविराम और बंधक समझौते का पहला चरण शनिवार को खत्म हो चुका है। वहीं, अबतक इसे आगे बढ़ाने के लिए कोई सहमति नहीं बन पाई है। लगभग 2,000 फिलस्तीनी कैदियों के बदले में हमास ने 33 बंधकों को रिहा किया गया, जिनमें आठ बंधकों के शव भी थे।

यह भी पढ़ें: Donald Trump: टैरिफ पर आरपार के मूड में ट्रंप, कई देशों को दे डाली धमकी; संबोधन में भारत का दो बार क्यों किया जिक्र?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 08:09 IST