अपडेटेड 10 April 2025 at 00:05 IST

Breaking: अब चीन पर लगेगा 125% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दी 90 दिन की राहत, बौखलाया ड्रैगन

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के अलावा सभी देशों पर टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने की घोषणा की है, लेकिन चीन पर टैरिफ 104 से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 125% टैरिफ | Image: AP

Trump Tariffs Updates: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध नए मोड़ पर आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आंख दिखाना चीन को भारी पड़ गया है। अमेरिकी ने चीन के अलावा सभी देशों पर टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने की घोषणा की है, लेकिन चीन को कोई राहत नहीं दी है। चीन के जवाबी ट्रंप टैरिफ पर एक्शन लेते हुए चीन से आने वाले प्रोडक्टस पर टैरिफ 104 से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। बढ़ी हुई दरें तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने साथ में ये भी लिखा-

“अब अमेरिका और बाकी देशों को चीन नहीं लूट पाएगा।"

राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे अगले 90 दिनों के लिए अधिकांश देशों के लिए अपने टैरिफ को रोक देंगे, लेकिन इसमें चीन शामिल नहीं है। इसके बजाय अपने निर्यात पर टैरिफ को 125 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे, क्योंकि बीजिंग ने जवाबी कार्रवाई के एक नए दौर की शुरुआत की है। जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, ट्रंप ने उनके लिए अगले 90 दिनों तक टैरिफ को केवल 10 प्रतिशत रखने का ऐलान किया है।

Amazon ने रद्द किए ऑर्डर

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट (Scott Bessent) ने कहा, 'यह ट्रंप की शुरू से ही रणनीति थी, आप यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने चीन को बुरी स्थिति में धकेल दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश का असर भी दिखने लगा है। टैरिफ 125% होने के बाद अमेरिकी मर्टिनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजन (Amazon) ने चीन से कुछ इन्वेंट्री ऑर्डर रद्द कर दिए हैं। 

शेयर बाजार में उछाल

टैरिफ में 90 दिनों की रोक लगाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डैक (NASDAQ) में 10% की तेजी आई है। ये 2008 के बाद सबसे बड़ी उछाल है। S&P 500 में 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

  • Tesla: +15%
  • NVIDIA: +13%
  • Apple: +11%
  • Meta: +9%
  • Amazon: +8%
  • Microsoft: +7.6%
  • Google: +6.5%

चीन ने लगाया था जवाबी टैरिफ

मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के चीनी सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। यह बढ़ा हुआ टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा। इससे पहले ट्रंप ने 2 अप्रैल को ऐलान किया था कि चीन पर 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इससे पहले तक अमेरिका, चीन पर 10 फीसदी तक टैरिफ लगाता था। इस ऐलान के बाद चीन पर कुल 44 फीसदी टैरिफ लागू हो गया।

ट्रंप के इस ऐलान के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि वह पूरी दुनिया पर 10 फीसदी अतिरिक्त नॉन-रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। इसके साथ ही चीन पर कुल 54 फीसदी टैरिफ हो गया। अमेरिका के जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। चीन के जवाबी एक्शन के बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया जो बढ़कर 104 फीसदी हो गया।

अमेरिका के 104 फीसदी टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। अब अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: '6 पैकेट वाली पैंट, उसने मुझे गाली दी फिर गोली चला दी...', 26/11 अटैक के समय क्या हुआ? चश्मदीद ने बताई कहानी

 


 

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 23:33 IST