अपडेटेड 30 June 2025 at 10:49 IST
Idaho Shooting: अमेरिका में फिर अंधाधुंध फायरिंग, इडाहो में हमलावरों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, दो लोगों की मौत
अमेरिका में एक बार फिर सरेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है। इडाहो में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है। इडाहो में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, लोग सड़कों पर दोड़ते भागते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फायरफाइटर्स पर सरेआम हमला किया गया है।
अमेरिका के उत्तरी इडाहो राज्य में गोलीबारी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कूर्टेने काउंटी स्थित कनफील्ड माउंटेन पर जंगल में आग लगने की सूचना के बाद जब दमकल विभाग की टीम वहां आग बुझाने पहुंची, तभी अचानक छिपे हुए स्नाइपर ने उन पर हमला कर दिया।
दो फायरफाइटर्स की गोली लगने से मौत
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में दो फायरफाइटर्स की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं, गोली लगने से एक फायरफाइटर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने हमले की पुष्टी की है।
हमलावर की नहीं हुई है पहचान
कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि इस हमले से पहले पहाड़ी इलाके की झाड़ियों में संदिग्ध रूप से आग लगाई गई थी। जब दमकलकर्मी आग बुझाने पहुंचे, तभी उन पर पहले से घात लगाए बैठे स्नाइपर ने हमला कर दिया। अचानक हुई गोलीबारी की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मगर पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इडाहो गवर्नर ने की घटना की निंदा
इडाहो के गवर्नर ब्रैड लिटिल ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा, यह हमारे बहादुर फायरफाइटर्स पर एक जघन्य हमला है, मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घायल फायरफाइटर्स और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें, क्योंकि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से जुड़ी और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 09:46 IST