अपडेटेड 7 January 2026 at 07:56 IST
पूरा हुआ मकसद? वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को देगी करीब 50 मिलियन बैरल तेल, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- इसे मार्केट में बेचकर...
वेनेजुएला के तेल को लेकर ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार US को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल देगी। ट्रंप ने बताया कि वो इसे बेचकर क्या करेंगे?
वेनेजुएला पर एयर स्ट्राइक और निकोलस मादुरो को बंधक बनाने के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा ऐलान किया है। वेनेजुएला के तेल को लेकर ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार US को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल देगी। अमेरिका इस तेल को बाजार की कीमत पर बेचा जाएगा।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वेनेजुएला से मिलने वाले तेल को बेचने से मिली रकम का नियंत्रण वह खुद करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वेनेजुएला से तेल को स्टोरेज जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा।"
पैसे पर होगा मेरा कंट्रोल- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ पोस्ट लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई-क्वालिटी, बैन वाला तेल सौंपेंगी। यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और उस पैसे को मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर, कंट्रोल करूंगा, ताकि यह पक्का हो सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के फायदे के लिए हो! मैंने एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट से इस प्लान को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। इसे स्टोरेज जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की यह घोषणा वेनेजुएला के अधिकारियों के यह कहने के कुछ घंटे बाद आई कि देर रात US मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान कम से कम 24 वेनेजुएला के सुरक्षा अधिकारी मारे गए, जिसके कारण वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो को पकड़ा गया, जिन्हें ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोपों का सामना करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स ले जाया गया।
हर दिन इतने मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है US
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका खुद हर दिन लगभग 13.8 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है और US बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की मौजूदा कीमतों पर, बताई गई मात्रा की कीमत कथित तौर पर $2.8 बिलियन से ज़्यादा हो सकती है।
वेनेजुएला में विशाल तेल भंडार
ट्रंप का फैसला नए और मौजूदा उत्पादन पर केंद्रित लगता है। हालांकि, राष्ट्रपति ने वेनेजुएला की भारी तेल क्षमता की भी तारीफ की है। काराकास के पास तेल का विशाल भंडार है, लेकिन दशकों के तनाव और कुछ अमेरिकी तेल कंपनियों के चले जाने के बाद 1970 के दशक की ऊंचाई से इसके उत्पादन में गिरावट देखी गई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 07:31 IST