अपडेटेड 22 July 2024 at 00:06 IST
बाइडेन रेस से बाहर तो कौन लड़ेगा ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव, कमला हैरिस के नाम की चर्चा क्यों?
US News: जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है।
US News: जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने X पर पोस्ट कर कमला हैरिस का खुला समर्थन किया है। जो बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने से पहले ही इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जो बाइडेन से ज्यादा योग्य हैं या नहीं?
आपको बता दें कि जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा है कि वो अमेरिका के हित को ध्यान में रखते हुए ये फैसला ले रहे हैं। जो बाइडेन के स्वास्थ्य कारणों को लेकर लगातार चर्चा थी कि वो राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। रविवार को उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया।
क्या कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार?
बाइडेन भले ही एक उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गए हों, लेकिन उन्होंने अपने बयान में एक संकेत भी छोड़ा। उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में अपने फैसले के बारे में अधिक विस्तार से राष्ट्र को बताएंगे और इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने राष्ट्रपति पद की रेस के लिए कमला का समर्थन किया है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्णय से एक नए डेमोक्रेटिक टिकट के लिए एक रास्ता तैयार हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अपने आगे आने वाले स्पीच में बाइडेन कमला हैरिस का नाम ले सकते हैं।
क्या बोले बाइडेन?
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पत्र में बाइडेन ने कहा, 'आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का है, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं पीछे हट हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 July 2024 at 23:59 IST