अपडेटेड 10 March 2025 at 13:38 IST
डोमिनिकन में अमेरिकी विश्वविद्यालय की छात्र लापता, तलाश जारी
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय एक छात्रा मशहूर पर्यटक शहर पुंटा काना से लापता हो गई है। छात्रा की तलाश जारी है।
Indian-American student on vacation goes missing | Image:
AP
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय एक छात्रा मशहूर पर्यटक शहर पुंटा काना से लापता हो गई और डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च को तड़के उस रिसॉर्ट के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था, जहां वह अपने कई दोस्तों के साथ ठहरी हुई थी। डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारी अमेरिका की 20 वर्षीय विश्वविद्यालय छात्रा की तलाश कर रहे हैं
सुदीक्षा यहां दोस्तों के छुट्टियों पर घूमने आई थी। उन्होंने कहा कि रविवार को भी छात्रा की तलाश जारी रही। कोनांकी पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 13:38 IST