अपडेटेड 30 August 2025 at 06:56 IST
अमेरिका तबाह हो जाएगा... राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा? अमेरिकी कोर्ट ने लगा दी लताड़
Donald Trump Tariffs: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को अमेरिकी अपील अदालत ने करारा झटका देते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में लगाए गए ज्यादातर शुल्क अवैध हैं।
Donald Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को अमेरिकी अपील अदालत ने करारा झटका देते हुए कहा है कि उनके कार्यकाल में लगाए गए ज्यादातर शुल्क अवैध हैं। इस फैसले का ट्रंप की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक नीति पर व्यापक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो वैश्विक व्यापार के प्रति उनके प्रशासन के दृष्टिकोण का आधार रही है।
इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अगर ये टैरिफ कभी हटा दिए गए, तो यह देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा।
क्या है पूरा मामला
अमेरिकी अदालत का फैसला अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) पर केंद्रित था, जो राष्ट्रपति को राष्ट्रीय आपात स्थितियों के दौरान असामान्य और असाधारण खतरों से निपटने का अधिकार देता है। सुनवाई के दौरान, कथित तौर पर यह बात सामने आई कि ट्रंप ने अनुचित व्यापार प्रथाओं में लिप्त या अमेरिकी आर्थिक हितों के लिए खतरा माने जाने वाले देशों पर टैरिफ लगाने के लिए IEEPA का इस्तेमाल किया। हालांकि, अदालत ने पाया कि यह कानून राष्ट्रपति को टैरिफ, शुल्क या कर लगाने का स्पष्ट अधिकार नहीं देता है।
अमेरिकी जजों का निर्णय स्पष्ट था, जिसमें कहा गया था, "यह कानून राष्ट्रपति को घोषित राष्ट्रीय आपातकाल के जवाब में कई कार्रवाई करने का महत्वपूर्ण अधिकार देता है, लेकिन इनमें से किसी भी कार्रवाई में स्पष्ट रूप से टैरिफ, टैक्स या इसी तरह की कार्रवाई करने या टैक्स लगाने की शक्ति शामिल नहीं है।"
ट्रंप ने बताया विनाशकारी फैसला
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'सभी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं! आज एक अत्यधिक पक्षपातपूर्ण अपील न्यायालय ने गलत तरीके से कहा कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि अंत में अमेरिका जीतेगा। अगर ये टैरिफ कभी हट गए, तो यह देश के लिए कुल आपदा होगी। यह हमें आर्थिक रूप से कमजोर बना देगा, और हमें मजबूत होना होगा। अमेरिका अब अन्य देशों, मित्र या शत्रु द्वारा लगाए गए भारी व्यापार घाटे और अनुचित टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो हमारे निर्माताओं, किसानों और बाकी सभी को कमजोर करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर इसे ऐसे ही रहने दिया गया, तो यह निर्णय सचमुच अमेरिका को तबाह कर देगा। इस मजदूर दिवस सप्ताहांत की शुरुआत में, हम सभी को यह याद रखना चाहिए कि टैरिफ हमारे श्रमिकों की मदद करने और महान मेड इन अमेरिका उत्पादों का उत्पादन करने वाली कंपनियों का समर्थन करने का सबसे अच्छा साधन है। अब, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय की मदद से, हम इनका उपयोग अपने राष्ट्र के लाभ के लिए करेंगे और अमेरिका को फिर से समृद्ध, सशक्त और शक्तिशाली बनाएंगे! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 06:56 IST