अपडेटेड 2 May 2025 at 09:51 IST

'PAK की जमीन से ऑपरेट करते हैं आतंकी', अब तो अमेरिका ने भी माना; उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दी 'आतंकिस्तान' को कड़ी नसीहत

जेडी वेंस ने उम्मीद जताई कि भारत पहलगाम हमले का जवाब देते समय क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ने नहीं देगा। साथ ही पाकिस्तान को भारत का सहयोग करने की भी सलाह दी।

U.S. Vice President JD Vance | Image: Reuters

JD Vance on India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भले ही सच न स्वीकारे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर उसका चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। अमेरिका भी ये मान रहा है कि आतंकी पाकिस्तान में ही हैं। तभी तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने उसे बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि आतंकियों का पता लगाने में भारत का पाकिस्तान सहयोग करें।

जिस वक्त पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, उस वक्त जेडी वेंस अपने परिवार संग भारत के दौरे पर ही थे। उन्होंने इस अटैक को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। साथ ही पाकिस्तान को बड़ी सलाह भी दी।

जेडी वेंस ने दी पाकिस्तान को सलाह

फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत पहलगाम हमले का जवाब देते समय क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ने नहीं देगा। साथ ही उन्होंने खुले तौर पर पाकिस्तान का नाम लेकर यह भी कहा कि आतंकी उसकी ही जमीन से ऑपरेट करते हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत आतंकी हमले पर ऐसी प्रतिक्रिया देगा जिससे क्षेत्रीय स्तर पर कोई बड़ा टकराव न हो। साथ ही हमें यह भी आशा है कि अगर इसमें किसी भी रूप में पाकिस्तान जिम्मेदार है, तो वो भारत के साथ मिलकर उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें जो कभी-कभी उसकी जमीन से ऑपरेट करते हैं।"

पहलगाम हमले के समय भारत दौरे पर थे जेडी वेंस

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया। इस दौरान उनसे उनका धर्म पूछा गया। बर्बर हमले में 26 लोगों की मौत हुई। उस दौरान जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और तीनों बच्चों के साथ 21 से 24 अप्रैल तक चार दिनों के भारत दौरे पर आए हुए थे।

आतंकवाद पर भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

इससे पहले आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका पूरी तरह से भारत का साथ देने की बात कह चुका है। बुधवार (30 अप्रैल) देर रात अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर संग फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का वादा दोहराया। साथ ही इसी दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संग अलग से बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री ने उन्हें सलाह दी थी कि वह भारत के साथ मिलकर सीधे संवाद स्थापित करें और तनाव कम करने की कोशिश की जाए। रुबियो ने पाक को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने और हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: भारत की सख्त चेतावनी से बौखलाहट में पाकिस्तान, सीमा पर फिर किया सीजफायर का उल्लंघन; LoC के सभी पांच जिलों को बनाया निशाना



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 09:51 IST