अपडेटेड 16 November 2025 at 10:37 IST

नेपाल के बाद मैक्सिको में कोहराम, सड़कों पर उतरकर हजारों Gen-Z ने मचाया तांडव; किस मुद्दे पर अमेरिका के पड़ोस में शुरू हुआ बड़ा प्रदर्शन?

मेक्सिको सिटी की सड़कों पर हंगामा खड़ा हो गया है। नेपाल के बाद अब मैक्सिको में हजारों GEN-Z सड़कों पर उतर आए हैं।

Mexico Protest | Image: AP

मेक्सिको सिटी की सड़कों पर हंगामा खड़ा हो गया है। नेपाल के बाद अब मैक्सिको में हजारों GEN-Z सड़कों पर उतर आए हैं। हर कोई अपने हाथों में तख्तियां लिए नजर आ रहा है और बदलाव की मांग के साथ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है।

आपको बता दें कि युवाओं ने मेक्सिको में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है। हालांकि, इस प्रदर्शन में बुजुर्ग और विपक्षी समर्थक भी बड़ी संख्या में GEN-Z के साथ नजर आए।

नेपाल के बाद मेक्सिको में फूटा युवाओं का गुस्सा

नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में इस साल GEN-Z के प्रदर्शन देखे गए हैं। कहीं सरकार के खिलाफ तो कहीं भ्रष्टाचार और असामनता के खिलाफ युवा सड़क पर उतरे। नेपाल में भी इसी तरह सोशल मीडिया बैन के बाद एक बड़ा प्रदर्शन हुआ था। वहां हिंसा इतनी बढ़ गई थी कि प्रधानमंत्री को अपना पद छोड़कर भागने को मजबूर होना पड़ा था।

अब मेक्सिको के युवाओं का भी कहना है कि वो भ्रष्टाचार और क्राइम के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कहा है कि सिस्टम का ये ढीलापन उनकी सहनशक्ति से बाहर हो गया है।

राष्ट्रपति ने क्या कहा?

राष्ट्रपति शीनबाम ने अपनी सरकार का बचाव किया और कहा कि दूसरे शहरों में हुए प्रदर्शन उनकी सरकार का विरोध करने वाले दक्षिणपंथी नेताओं ने प्लान किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिकन पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय महल, जहां राष्ट्रपति शीनबाम का निवास है, की सुरक्षा में लगे अवरोधक के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

प्रदर्शनों से पहले राष्ट्रपति शीनबाम ने कहा था कि इस मार्च को ऑनलाइन बॉट्स द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। मैक्सिकन राष्ट्रपति ने कहा, "अगर युवाओं की अपनी मांगें हैं, तो हम अभिव्यक्ति की आजादी और प्रदर्शन की आजादी से सहमत हैं, लेकिन यहां मुद्दा यह है कि इस प्रदर्शन को बढ़ावा कौन दे रहा है।"

ये भी पढ़ेंः कौन हैं संजय यादव और रमीज जिनकी वजह से लालू परिवार में मची कलह?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 10:37 IST