अपडेटेड 21 August 2025 at 14:36 IST

6 साल के बच्चे पर भूत-प्रेत का साया बताकर भूखा-प्यासा रखा, टॉर्चर किया, फिर... टेक्सस से 13000 किमी दूर गिरफ्तार हुई 'कलयुगी' मां

टेक्सस की रहने वाली 40 साल की सिंड्री रोड्रिग्ज सिंह को 6 साल के बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार में किया गया है।

सिंड्री रोड्रिग्ज सिंह | Image: X/Freepik

टेक्सस की रहने वाली 40 साल की सिंड्री रोड्रिग्ज सिंह को 6 साल के बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार में किया गया है। आपको बता दें कि सिंडी पिछले 2 साल से भारत में छुपी थी। FBI के मुताबिक, उसपर साल 2023 में अपने ही बेटे नोएल अल्वारेज की हत्या का आरोप है।

जानकारी मिल रही है कि पुलिस को अभी तक बच्चे का शव नहीं मिला है। बच्चे के गायब होने के शक पर ही ये माना गया है कि मां ने ही अपने बच्चे की हत्या की है।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी पुलिस का कहना है कि 6 वर्षीय नोएल कई बीमारियों से पीड़ित था। उसे फेफड़ों, एडिमा और एसोट्रोफिया जैसी शिकायतें थीं, जिसकी वजह से उसे लगातार मेडिकेशन और स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत थी। सिंडी की सास का कहना है कि सिंडी ये मान चुकी थी कि उसके बच्चे पर भूत-प्रेत का साया है, और वो ये बात बार-बार कहती भी रहती थी। इसके बाद उसने बच्चे को भूखा-प्यासा रखा। इतना नहीं नहीं, सिंडी ने अपने बच्चे को टॉर्चर भी किया।

बताया जाता है कि साल 2022 में बच्चा अचानक गायब हो गया। जब तक बच्चे के गायब होने की खबर फैलनी शुरू हुई, सिंडी अपने पति अरशदीप सिंह के साथ भारत भाग आई। उसके साथ उस वक्त 6 बच्चे थे, जबकि नोएल का कहीं अता-पता नहीं था। जब पुलिस को शक हुआ, तो इस मामले में जांच शुरू की गई।

FBI ने क्या कहा?

22 मार्च 2023 को पुलिस ने सिंडी से पूछताछ की थी। इसके 2 दिन बाद ही वो अपने पति और बच्चों के साथ फरार हो गई थी। जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उसने नवंबर 2022 में जब पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, तो इसमें केवल 6 बच्चों के लिए ही एप्लिकेशन दिया गया था। जब इस बात की जांच की गई तो उसने बताया कि नोएल अपने बायलॉजिकल पिता के साथ मैक्सिको में है। हालांकि, ये भी अभी तक पता नहीं चल पाया है कि नोएल का बायलॉजिकल पिता कौन है, या सिंडी ये भी झूठ बोल रही थी।

ये भी पढ़ेंः ट्रंप के लिए भारत क्यों जरूरी? निक्की हेली ने चीन का नाम लेकर समझा दिया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 14:36 IST