अपडेटेड 18 August 2025 at 23:53 IST
Trump Zelenskyy Meeting: डोनाल्ड ट्रंप से क्या चाहते हैं जेलेंस्की? जानें रूस के साथ युद्ध रोकने और देश में चुनाव कराने पर क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति
Trump Zelenskyy Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में चुनाव कराने को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हमें एक युद्धविराम (सीजफायर) की आवश्यकता है... ताकि लोगों के लिए लोकतांत्रिक, खुले, कानूनी चुनाव करना संभव हो सके।"
Trump Zelenskyy Meeting: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध और तनाव को खत्म करने की काफी कोशिश हो रही है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी अहम रोल निभाते हुए दिख रहे हैं। इसी को लेकर आज देर रात प्रेसिडेंट ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात और बैठक हुई। इस द्विपक्षीय वार्ता में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में हुई। प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में सबसे पहले भाषण दिया। प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, "यदि आज सब कुछ ठीक रहा, तो हम त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे - और मुझे लगता है कि ऐसा करने पर युद्ध समाप्त होने की उचित संभावना होगी।"
वहीं, इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी अपनी बात रखी। एक पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा कि उन्हें ट्रंप से किस प्रकार की सुरक्षा गारंटी चाहिए। इसका जवाब देते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा - "सब कुछ"। मतलब कि डोनाल्ड ट्रंप से जेलेंस्की हर प्रकार की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं।
Trump Zelenskyy Meeting: हमें एक युद्धविराम की आवश्यकता ताकि चुनाव करना संभव हो सके- जेलेंस्की
ओवल ऑफिस में ट्रंप के द्वारा बातों की शुरुआत करने बाद जेलेंस्की ने अपनी बात रखी। उन्होंने युद्ध रोकने के प्रयासों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। जेलेंस्की ने कहा, "हत्याओं को रोकने और इस युद्ध को रोकने के लिए आपके व्यक्तिगत प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" मालूम हो कि जनवरी में व्हाइट हाउस लौटने (दोबारा राष्ट्रपति बनने) से पहले ट्रंप ने यूक्रेन के साथ रूस के संघर्ष को एक दिन में समाप्त करने का वादा करते हुए चुनाव प्रचार किया था ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में चुनाव कराने को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा, "हमें सुरक्षा और परिस्थितियों पर काम करना होगा... हमें संसद में काम करने की जरूरत है, क्योंकि युद्ध के दौरान आप चुनाव नहीं करा सकते, लेकिन हम सुरक्षा कर सकते हैं।" उन्होंने कहा, "हमें एक युद्धविराम (सीजफायर) की आवश्यकता है... ताकि लोगों के लिए लोकतांत्रिक, खुले, कानूनी चुनाव करना संभव हो सके।" वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वह चाहता है कि यदि युद्ध विराम हो तो यूक्रेन में वर्ष के अंत तक चुनाव हो जाएं।
Trump Zelenskyy meeting: लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं - ट्रंप
ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा, "लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं... मैं राष्ट्रपति को जानता हूं, मैं स्वयं को जानता हूं, और मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं।" अमेरिकी प्रेसिडेंट ने आगे कहा, "हम यूक्रेन के साथ काम करने जा रहे हैं, हम सभी के साथ काम करने जा रहे हैं, और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि यदि शांति है, तो वह शांति दीर्घकालिक (लंबे समय) रहेगी... हम दो साल की शांति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं और फिर हम फिर से इस गड़बड़ी में फंस जाएंगे।"
प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि हम एक महान प्रतिनिधि समूह के साथ बैठक करने जा रहे हैं - सात बहुत शक्तिशाली [लोग] ... और हम कुछ सुझाव देने जा रहे हैं। वे शांति देखना चाहते हैं।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 23:53 IST