अपडेटेड 18 August 2025 at 23:56 IST

'I can't believe it...', ट्रंप से मिलने काले सूट में व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की, देखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया ऐसा रिएक्शन, जानें क्या कहा

इस बार ट्रंप से मिलने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की काले सूट में व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। जेलेंस्की को काले सूट में देखते ही राष्ट्रपति ट्रंप का रिएक्शन सामने आया।

Trump Zelenskyy meeting
काले सूट में ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की। | Image: AP

आखिरकार इंतजार खत्म हो चुका है। पुतिन से मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात हो रही है। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति काले फॉर्मल सूट में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहुंचे। यूक्रेन के राष्ट्रपति को काले फॉर्मल सूट में देखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति का रिएक्शन भी सामने आया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हुए उनके काले सूट की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा, मुझे यह बहुत पसंद है।" इसके साथ ही ट्रंप ने यूक्रेनी नेता के कंधे पर हाथ रखा और अंदर चले गए।

जब पत्रकार ने की जेलेंस्की की तारीफ तो यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दिया ऐसा रिएक्शन…

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने कहा कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की आप इस सूट में बहुत सुंदर लग रहे हैं। इसपर जेलेंस्की ने धन्यवाद कहा, वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मैंने भी यही बात कही।" इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उस पत्रकार से कहा, "मुझे आप याद हैं। आप उसी सेम ड्रेस में हैं। मैंने कपड़े बदल लिए लेकिन आप उसी ड्रेस में हैं।" 

जब काले टीशर्ट में व्हाइट हाउस पहुंचे थे जेलेंस्की...

दरअसल, व्हाइट हाउस में जेलेंस्की की राष्ट्रपति ट्रंप की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले यूक्रेन राष्ट्रपति काले टी-शर्ट में व्हाइट हाउस पहुंचे थे। इसे देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क उठे थे। जेलेंस्की की पोशाक को देखकर ट्रंप आगबबूला हो उठे। इतना ही नहीं उनके कपड़ को लेकर खूब बवाल मचा था। जिस पत्रकार ने आज जेलेंस्की के पहनावे की तारीफ की, उन्होंने आखिरी बार यूक्रेनी राष्ट्रपति से तीखे सवाल भी पूछे थे।

Advertisement

 

ऐसे में आज जब यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उस पत्रकार पर तंज कसा, तो वह माफी मांगता सुनाई दे रहा है। उस बैठक के दौरान, एक ट्रंप के समर्थक पत्रकार ने जेलेंस्की से पूछा, “आप सूट क्यों नहीं पहनते?” इसपर यूक्रेनी नेता ने अपनी उस बात को दाहराया, जो उन्होंने 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से कहा ‘कि जब तक यूक्रेन में शांति नहीं हो जाती, तब तक वे अपनी सैन्य पोशाक पहनेंगे।’ पूरे सूट और अपनी सामान्य पोशाक के बीच का रास्ता अपनाते हुए, जेलेंस्की सोमवार को काली शर्ट और काली जैकेट पहनकर व्हाइट हाउस पहुंचे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Trump Zelensky Meeting: डोनबास छोड़ेंगे यूक्रेन, युद्ध समाप्ति पर बनेगी सहमति? डोनाल्ड ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले जेलेंस्की पर भारी दबाव

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 23:15 IST