अपडेटेड 27 December 2025 at 21:45 IST

BREAKING: भूकंप के जोरदार प्रहार से 1 मिनट तक हिलती रहीं गगनचुंबी इमारतें, दहल उठीं सड़कें... ताइवान में 7 तीव्रता से कांपी धरती

27 दिसंबर 2025 को ताइपे के दक्षिण-पूर्व में ताइवान में 7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे द्वीप के बड़े हिस्से हिल गए।

Earthquake of Magnitude 6.6 Jolts Philippine Sea | Image: NCS 'X'

शनिवार रात ताइवान के उत्तर-पूर्वी तटीय शहर यिलान में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे सहित पूरे द्वीप में तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप स्थानीय समय के अनुसार रात 11.05 बजे आया, जिससे लोगों में घबराहट और अफरा-तफरी मच गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल वेदर ब्यूरो के अनुसार, भूकंप का केंद्र यिलान काउंटी हॉल से 32.3 किमी पूर्व में 72.8 किमी की गहराई पर था। झटके बहुत तेज महसूस किए गए, ताइपे में इमारतें हिल गईं, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है।

स्थानीय रिपोर्टों और चश्मदीदों के वीडियो के अनुसार, राजधानी में तेज झटके महसूस किए गए और इमारतें लगभग एक मिनट तक हिलती रहीं।

नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं

नेशनल फायर एजेंसी (NFA) जान-माल के किसी भी नुकसान का आकलन कर रही है, जबकि फायर एजेंसी ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा दिशानिर्देश साझा किए हैं, जिसमें निवासियों को खुद को सुरक्षित रखने, खतरनाक चीजों से दूर रहने और शांत रहने की सलाह दी गई है। ताइपे शहर सरकार ने पुष्टि की है कि अभी तक किसी के घायल होने या नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है।

1999 के भूकंप में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

खास बात यह है कि ताइवान एक बहुत एक्टिव भूकंपीय क्षेत्र में होने के कारण भूकंप की चपेट में आता रहता है। देश में पहले भी जानलेवा भूकंप आ चुके हैं, जिसमें 2016 का भूकंप शामिल है जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 1999 का भूकंप जिसमें 2000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ेंः काम ना मिलने पर एक्टर छोड़ने वाला था इंडस्ट्री, फिर मिली Dhurandhar

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 21:37 IST