अपडेटेड 11 August 2024 at 23:25 IST
शेख हसीना को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर बेटे साजिब ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर उनके बेटे साजिब वाजेद ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा खुलासा किया है।
Bangladesh Coup: बांग्लादेश में नई सरकार बनने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शेख हसीना कब का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर जा चुकीं हैं और कुछ दिन पहले अंतरिम सरकार बनी है। बावजूद इसके बांग्लादेश की सड़कें शांति की राह ताक रही है।
बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। रविवार को शेख हसीना को लेकर मीडिया में कई खबरें सामने आईं हैं। मीडिया में खबरें आईं कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के पतन के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है। ये तक कहा गया कि हसीना ने आरोप लगाया है कि उनके सत्ता से बेदखल होने की वजह अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप न देना है। खबरों में ये भी कहा गया कि शेख हसीना ने जल्द सब ठीक होने के बाद बांग्लादेश वापस आने की बात कही, लेकिन इन सब खबरों पर शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा खुलासा किया है।
खबरों को बताया मनगढ़ंत
दरअसल शेख हसीना के बेटे ने अपनी मां को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को गलत और मनगढ़ंत बताया है। विदेश में रह रहे साजिब वाजेद ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा-
हाल ही में एक अखबार में मेरी मां के नाम से प्रकाशित इस्तीफे का बयान पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत है। मैंने उनसे अभी पुष्टि की है कि उन्होंने बांग्लादेश छोड़ने से पहले या बाद में कोई बयान नहीं दिया है।
शेख हसीना के बेटे ने इस बयान के साथ ये साफ कर दिया है कि उनकी मां ने इस्तीफे से पहले और बाद में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। यानि उनके मुताबिक मीडिया में जो तमाम खबरें चल रही हैं, वो निराधार हैं। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस वक्त दिल्ली में हैं। उनके कुछ दिनों में विदेश जाने की संभावना है, हालांकि उनके वीजा को लेकर रुकावट आ रही है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार बनी है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 23:25 IST