अपडेटेड 6 August 2024 at 16:21 IST

शेख हसीना के बेटे की दो टूक, बांग्लादेश नहीं लौटेंगी मां, सेना को दी नसीहत, कहा- 1 मिनट के लिए भी...

शेख हसीना के बेटे सजीब जॉय का कहना है कि उनकी मां कभी बांग्लादेश नहीं लौटेगी। जॉय ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा देने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ा है।

शेख हसीना को लेकर बेटे सजीब जॉय ने जवाब दिया। | Image: facebook

Sheikh Hasina son Sajeeb Wazed Joy: जिस बांग्लादेश में शेख हसीना 15 साल से प्रधानमंत्री पद पर बैठकर सरकार चला रही थीं, आज उन्हें अपना मुल्क ही छोड़ना पड़ा है। शेख हसीना के खिलाफ जनआक्रोश अब उपद्रवियों की भीड़ बन चुका है, जिसे सब कुछ बर्बाद करने के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा है। बांग्लादेश में भीड़ बेकाबू है और हर तरफ आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट मची है। फिलहाल शेख हसीना किस देश में शरण लेंगी, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि उनके बेटे और पूर्व सलाहकार सजीब वाजेद जॉय का कहना है कि उनकी मां कभी बांग्लादेश नहीं लौटेगी। जॉय ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा देने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ा है।

बांग्लादेश में बिगड़े हालातों के बाद शेख हसीना के बेटे सजीब जॉय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका परिवार हर बार देश को बचाने से थक गया है। मेरा परिवार तीन बार (तीन तख्तापलट) इस स्थिति से गुजर चुका है। हम थक चुके हैं। देश अब अपनी समस्याओं को खुद संभाल सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी मां (शेख हसीना) ने बांग्लादेश को बदला। जब उन्होंने सत्ता संभाली तो इसे एक असफल और गरीब देश माना जाता था। आज तक इसे एशिया का 'राइजिंग टाइगर' माना जाता था।

कोटा के खिलाफ हम लोग भी थे- सजीब जॉय

अपने वीडियो संदेश में सजीब जॉय ने कहा कि 'आप लोगों को पता है पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में बवाल चल रहा है। छात्र कोटा के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कोटा के खिलाफ हम लोग भी थे। ये अदालत की तरफ से फैसला आया था, जिसमें हमारी सरकार का कोई रोल नहीं था। इसके बावजूद हमने कोटा हटाने का काम किया। उनकी (प्रदर्शनकारियों) सारी शर्तें मान ली हैं। हालांकि जितनी उनकी मांगें मानीं, वो उतना ही दबाव बढ़ाते चले गए, ताकि सरकार का पतन हो जाए।'

उन्होंने सेना और एजेंसियों से भी अपील की है। वीडियो संदेश में सजीब जॉय ने कहा कि लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी और हमारी सेना से मैं आवाहन करता हूं कि जनता की सुरक्षा करना आपका दायित्व है। देश और संविधान को सुरक्षित रखना आपका दायित्व है, ताकि एक मिनट के लिए भी कोई अनिर्वाचित सरकार बांग्लादेश पर राज ना कर पाए। वरना ऐसा अगर हुआ तो हम लोग भी पाकिस्तान की तरह हो जाएंगे।

बांग्लादेश में अब तक करीब 300 लोगों की मौत

आरक्षण वाले मसले पर बांग्लादेश में सोमवार को हिंसा तेजी से भड़की। इस बार भीड़ ने सरकार का तख्तापलट करने का प्लान बनाया था, जिसमें वो सफल रहे। नतीजन शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश छोड़ दिया। वो दिल्ली के बाहरी इलाके में हिंडन एयरबेस पर उतरीं। अभी भी शेख हसीना भारत में मौजूद हैं।

उधर, बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ढाका पर कब्जा कर चुकी है। बावजूद इसके यहां भड़की हिंसा की आग शांत नहीं पड़ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश में हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का अनुमान है। बांग्लादेश से सीरिया जैसी तस्वीर सामने आ रही हैं, जहां लोगों को मारकर सड़कों पर लटकाया गया है। सरकारी संपत्ति तोड़ी जा रही है। कार्यालयों को आग के हवाले किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान कैसे बन गए सबसे बड़े किरदार, शेख हसीना से क्या है नाता?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 16:21 IST